बुनकरों की बिजली बिल माफ करने की मांग
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अल्ताफ अंसारी ने लॉकडाउन में बुनकरों को होने वाली समस्याओं से संबंधित पत्रक शनिवार को प्रधानमंत्री...
कोपागंज। हिन्दुस्तान संवाद
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अल्ताफ अंसारी ने लॉकडाउन में बुनकरों को होने वाली समस्याओं से संबंधित पत्रक शनिवार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजकर अवगत कराया है। उन्होंने बुनकरों को भी ठेला खोमचा जैसे प्रतिदिन कमाने वालों की तरह इन्हें भी हर तरह की योजनाओं से लाभान्वित करने की मांग किया। साथ ही लॉकडाउन में बुनकरों का कार्य बंद होने बिजली बिलो को माफ़ करने की भी मांग किया है।
उन्होंने कहा की पूरा देश व दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन देश की जनता देशहित और अपने हित को देखते हुए कर रही है। जनपद की पहचान पूरे देश में तानेबाने और बुनकर नगरी के रूप में है। 60 से 65 प्रतिशत ऐसे बुनकर हैं जिनके पास लूम चलाने के अलावा जीविका का कोई साधन नहीं है। वे प्रतिदिन कुंआ खोद कर पानी पीने वाले मजदूर हैं। लेकिन अब लॉकडाउन के कारण इनके द्वारा तैयार माल बाहर नहीं जा रहे हैं। क्योंकि लाकडाउन के कारण महाराष्ट्र, आसाम, पश्चिम बंगाल, गुजरात समेत देश के अन्य जगहों की मार्केट बंद होने के कारण इनका तैयार माल नहीं जा रहा है, जिससे गृहस्ता बुनकर कारीगरों को कच्चा माल भी नहीं उपलब्ध करा पा रहे हैं और तैयार साड़ियों की बिक्री भी ना होने से पैसा भी नहीं आ रहा जिससे बुनकरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है। बुनकरों के बच्चे जो बाहर जा कर कमाई करते थे लाकडाउन के कारण वह भी बंद है, विदेश जाकर अपने परिवार का पेट पालने वालों के लिये ये भी रास्ता इस समय बंद है। लेकिन सरकार द्वारा लाकडाउन में बुनकरों के लिए कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही। इनका कहीं भी नाम नहीं लिया जा रहा। बुनकरों को भी ठेला खोमचा जैसे प्रतिदिन कमाने वालों की तरह इन्हें भी हर तरह की योजनाओं से लाभान्वित किया जाए,इनके बिजली बिलों को भी माफ किया जाए। क्योंकि बुनकर भी लूम बंद होने से ये भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।