Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsWaterlogging Issues in Muhammadabad Residents Demand Drainage System Fix

मुख्य मार्ग पर नाले का पानी जमा होने से बढ़ी परेशानी

Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना के काजीटोला मोहल्ले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और साधन सहकारी समिति के पास जल निकासी की व्यवस्था खराब हो गई है। नाले का पानी जमा होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 20 Jan 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on

मुहम्मदाबाद गोहना। नगर पंचायत वलीदपुर स्थित मोहल्ला काजीटोला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं साधन सहकारी समिति स्थापित है। लेकिन इस समय इन केन्द्रों की ओर जाने वाले मार्ग पर नाले का पानी जमा होने से लोगों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत स्थानीय लोगों ने जाम नाले को सही कराते हुए जल निकासी की व्यवस्था सही कराने की मांग किया है। काजीटोला स्थित पीएचसी और साधन सहकारी समिति पर प्रतिदिन लोगों का आना जाना लगा रहता है। इस बीच जल निकासी के लिए बना नाला जाम होने के कारण मुख्य मार्ग पर नाले का गंदा पानी जमा हो रहा है। जल जमाव की स्थिति के चलते लोग गंदे पानी से होकर आने-जाने के लिए विवश हैं। शनिवार को साधन सहकारी समिति पर आई एक ट्रक यूरिया खाद को उतारने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं पीएचसी पर जाने वाले मरीजों को भी परेशान होना पड़ा। अब हाल यह है कि कई दिन से पानी जमा होने से दुर्गंध भी उठने लगी है। आस पास के लोगों को संक्रामक रोग फैलने की आशंका व्याप्त हो गई है। क्षेत्रीय लोगों ने नगर पंचायत अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जाम नाला को सही कराते हुए जल जमाव की समस्या से निजात की मांग किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें