रजिस्टर में कमियां मिलने पर दी चेतावनी
डीसी मनरेगा उग्रसेन सिंह यादव ने शनिवार की दोपहर कोपागंज ब्लॉक के ग ढाढांचवर और हिलसा कोड़रा में मनरेगा के तहत हो रहे विकास कार्यों का औचक...
कोपागंज। हिसं
डीसी मनरेगा उग्रसेन सिंह यादव ने शनिवार की दोपहर कोपागंज ब्लॉक के ग ढाढांचवर और हिलसा कोड़रा में मनरेगा के तहत हो रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केश डायरी मनरेगा रजिस्टर की जांच किया। रजिस्टर में कमियां मिलने पर उसे जल्द से जल्द सही करने की चेतावनी दिया।
कोपागंज ब्लॉक क्षेत्र शनिवार की दोपहर में पहुचे डी सी मनरेगा उग्रसेन सिंह यादव ने सबसे पहले वे गांव ढाढांचवर पहुंचे। डीसी ने यहां करीब 1 किलोमीटर रास्ते पर हो रहे मिट्टी कार्य देखा। डीसी ने मौके पर एपीओ प्रशांत राय को मजदूरों का हाजिरी रजिस्टर दिखाने को कहा। हाजिरी रजिस्टर में कमिया मिलने पर जल्द से जल्द इसको ठीक करने की हिदायत दिया।साथ ही साथ केश डायरी का भी अवलोकन किया।इसके बाद डी सी मनरेगा ग्राम सभा हिलसा कोडरा पहुच वहां आधा किलोमीटर तक रास्ते पर हो रहे मिट्टी के कच्चे काम का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने मनरेगा मजदूरों से वार्ता करते हुए जॉब कार्ड बने होने के बाबत पूछताछ किया। मनरेगा मजदूरों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ किया। इस अवसर पर दोनों गांवो के नवनिर्वाचित प्रधान और रोजगार सेवक मौजूद रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।