Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊVoter Registration Drive in Mau 1772 Booths Set Up Amid Low Turnout

मतदाता पुनरीक्षण को लेकर नहीं दिखा उत्साह

मऊ में रविवार को 1772 बूथों पर मतदाता पुनरीक्षण अभियान का आयोजन किया गया। हालांकि, अधिकांश बूथों पर सन्नाटा रहा और केवल कुछ लोग ही फार्म भरने आए। अभी तक लगभग आठ हजार फार्म जमा हो चुके हैं। बीएलओ घर-घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 24 Nov 2024 11:11 PM
share Share

मऊ। संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के क्रम में रविवार को जिले के 1772 बूथों पर कैंप आयोजित हुआ। दो दिवसीय विशेष कैंप का दूसरे दिन भी खास नहीं रहा। कहीं बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा तो कहीं इक्का-दुक्का लोग ही फार्म जमा करने पहुंचे। हालांकि, सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित मिले। कुछ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपने-अपने क्षेत्र में वोटरों को जोड़ने के लिए प्रयास में जुटे रहे। जबकि, एसडीएम, तहसीलदार के साथ ही नायब तहसीलदार ने अपने-अपने क्षेत्र में बूथों पर पहुंचे एवं मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही बीएलओ को जरूरी निर्देश दिए। उधर, 29 अक्तूबर से शुरू हुए मतदाता पुनरीक्षण अभियान में अबतक लगभग आठ हजार फार्म जमा हो चुके हैं। जिले में चुनाव आयोग की ओर से इन दिनों मतदाता पुनरीक्षण का कार्य संचालित कराया जा रहा है। बीएलओ घर घर जाकर नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिये संलग्न हैं। कुछ विशेष तिथियों पर मतदान केंद्र पर महाभियान चलाया जा रहा है जहां मतदाता बनने के लिये ग्रामीण आ सकते हैं। इसी क्रम में रविवार को दूसरे दिन भी 1772 बूथों मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत बूथ दिवस का आयोजन हुआ। बूथ दिवस पर बूथों पर मौजूद रहे बीएलओ ने दावा एवं आपत्ति प्राप्त किया। हालांकि, अधिकतर बूथों पर सन्नाटा रहा। सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बूथ दिवस में अधिकतर बूथों पर इक्का दुक्का आवेदक ही पहुंचे। वहीं दोहरीघाट क्षेत्र के बूथ संख्या 127, 128 और 129 प्रावि विद्यालय गोंठा प्रथम पर बीएलओ आशीष गुप्ता, गुलशन पाल और आशीष राय बूथ पर मौजूद थे। उनके पास परिवर्धन का प्रपत्र था। मतदाता बनने के लिए कुछ महिलाएं और पुरुष पंक्ति में खड़े थे, लेकिन बहुत उत्साह नहीं दिखा। सिर्फ दस लोग ही आए प्रपत्र लेने के लिए। उनमें से पांच ने तत्काल प्रपत्र भरकर जमा भी कर दिया। उनके बैठने के लिए कुर्सी, बेंच और पेयजल की व्यवस्था की गई थी। इस सम्बंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि 29 अक्तूबर से चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत आगामी एक जनवरी को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूर्ण करने वाले अबतक कुल आठ हजार ने फार्म-छह भरकर जमा किया और मतदाता होने का दावा किया है।

दो लोग ही पहुंचे फार्म-6 भरने

मुहम्मदाबाद गोहना। कस्बा स्थित चंडीदास प्राथमिक पाठशाला बूथ संख्या 123 पर रविवार को बीएलओ हरिमोहन यादव उपस्थित रहीं। बूथ पर दोपहर 2 बजे तक सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि, दोपहर बाद इक्का-दुक्का लोग जानकारी लेने पहुंचे। लेकिन शाम चार बजे तक महज दो लोगों ने ही फार्म-6 भरकर जमा किया। बीएलओ हरिमोहन यादव ने बताया कि गांव में कैंप के बारे में जानकारी दी गई थी, लेकिन कम ही लोग फार्म जमा करने आए है। अब घर-घर जाकर लोगों से फार्म लिया जाएगा।

20 नए मतदाताओं को जोड़ा गया

दोहरीघाट। कस्बे में वोटर चेतना महाअभियान के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को घर-घर संपर्क युवाओं का फार्म भरवाया। पूर्व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष पंकज मध्देशिया के नेतृत्व में बूथ संख्या 106,107,111,112 पर पहुंचकर 18 वर्ष पूरा कर चुके युवाओं और युवतियों का 10 फार्म बीएलओ को जमा करवाया। इस दौरान राकेश, नीरज, प्रतीक, सुमित, धीरज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

निभाई जिम्मेदारी भरवाए गए फार्म

पहसा। सदर तहसील क्षेत्र के प्रावि रजमलपुर स्थित बूथ संख्या 402 पर परमानन्द बीएलओ मौजूद मिले। रविवार को बूथ पर कुल तीन लोगों ने फार्म-6 भर कर जमा किया। इसमें एक महिला और दो पुरुष मतदाता शामिल रहे। बीएलओ मतदाता सूची से जुड़े कार्यों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के तहत जिम्मेदारी पूर्वक दायित्व निभाते रहें। केंद्र इक्का-दुक्का ही लोग आ रहे थे। प्रचार-प्रसार के अभाव में लोग बूथ पर नहीं आ रहे है। जैसे-जैसे लोगों को मालुम हो रहा है। लोग मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए बूथ पर पहुंच रहे हैं।

3794 लोगों ने फार्म-6 भर जमा किया

मऊ। मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण विशेष अभियान के तहत कुल चार हजार चार सौ सत्ताईस लोगों ने फार्म जमा किया। जिसमें 3794 फार्म-6 नए मतदाताओं ने जमा किया। इसमें 2423 महिलाओं ने तथा 1371 फार्म 18-19 वर्ष सहित अन्य जमा किया है। मतदाता सूची से नाम काटने और पता बदलने के लिए 1400 लोगों ने फार्म-7 भरकर जमा किया। इसमें 1051 मृतकों के नाम काटने और 349 पता बदलने के लिए है। वहीं 719 लोगों ने फार्म-8 भरकर नाम, नम्बर आदि संशोधन के लिए जमा किया है।

एसएमएस से चेक करें वोटर लिस्ट में नाम

मऊ। मोबाइल मैसेज में एपिक लिखकर स्पेस दें। और फिर अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर टाइप करें। इस एसएमएस को 1950 पर भेज दें। जवाबी एसएमएस में भाग संख्या, मतदान केंद्र की संख्या और नाम आ जाएगा। मतदाता सूची में आपका नाम नहीं होने पर नो रिकॉर्ड फाउंड बताएगा।

वोटर लिस्ट मेंनाम शामिल करने के लिए दस्तावेजों

- एक पासपोर्ट तस्वीर

- मोबाइल नंबर

- आधार कार्ड

- पहचान पत्र (जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या हाई स्कूल की मार्कशीट आदि)

- पते का प्रमाण (राशन कार्ड, आपका पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फोन या बिजली-पानी का बिल आदि)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें