डांसर संग नाचने का वीडियो पिता को भेजने पर फोड़ा सिर
Mau News - चिरैयाकोट के अल्लीपुर में एक शादी समारोह में डांसर के साथ डांस करते हुए वीडियो भेजने पर युवक पर जानलेवा हमला हुआ। आरोपी युवक ने आक्रोश में आकर पीड़ित के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो...

चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में डांसर के साथ डांस करने का वीडियो पिता को भेजने वाले मित्र का सिर फोड़कर घायल कर दिया। इस बाबत पुलिस ने पीडित कि तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर जांच में जुट गई है। वहीं घटना लोगों में के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। थाना क्षेत्र के अल्लीपुर निवासी अभिषेक सिंह पुत्र बालेश्वर सिंह शुक्रवार रात गांव के ही मित्र प्रवीण सिंह के साथ एक शादी समारोह गया हुआ था। वहां प्रवीण मंच पर डांसर के साथ डांस करने लगा, जिसका वीडियो साथ गए मित्र ने बनाकर उसके पिता के वाट्सएप पर भेज दिया। पिता कि डांट से आक्रोशित युवक ने शनिवार को अभिषेक सिंह के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया, जिससे सिर फुट गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस सम्बंध मे पुलिस सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।