Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊViolence Erupts in Ghosi After Stabbing Incident 500 Unidentified Accused

दो मुकदमों में 38 नामजद समेत 500 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर

घोसी (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। घोसी कोतवाली अंतर्गत मधुबन मोड़ के पास चाकूबाजी के बाद

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 17 Nov 2024 12:03 AM
share Share

घोसी (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। घोसी कोतवाली अंतर्गत मधुबन मोड़ के पास चाकूबाजी के बाद हुए बवाल के मामले में शनिवार की शाम को दो मुकदमा दर्ज किया गया।

प्रभारी निरीक्षक और सीएचसी प्रभारी की तहरीर पर 38 नामजद समेत 500 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस टीम आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश में जुट गई है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे स्थानीय नगर के मधुबन मोड़ के पास बड़ागांव राजभर बस्ती निवासी सुक्खू राजभर अपनी बाइक से घर वापस जा रहा था। इसी दौरान नगर क्षेत्र के बैसवाड़ा निवासी शोएब अपनी बाइक से सुक्खू की बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया था। कारण पूछने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। उस समय तो मौके पर मौजूद लोगों ने विवाद समाप्त कराया, लेकिन कुछ देर बाद ही शोएब खान अपने साथियों को बुला लिया था और सुक्खू राजभर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। दो घायलों को पुलिस टीम ने उपचार के लिए सीएचसी घोसी में भर्ती कराया था, जहां सैकड़ों की संख्या में एकत्र लोगों ने पत्थरबाजी कर दिया था, इसके बाद पुलिस टीम ने बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी लोगों ने नेशनल हाइवे पहुंचकर जाम लगा दिया था। समझाने के लिए जब पुलिस टीम उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में पहुंची तो लोगों ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी कर दिया था। पत्थरबाजी के दौरान पुलिस के वाहनों के शीशे टूट गए थे और पुलिस अधिकारी व कर्मी घायल हो गए थे। कोतवाल राजकुमार सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने लोक सम्पत्ति विनाश अधिनियम सहित बीएनएस की विभिन्न गंभीर धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। वही दूसरा मुकदमा सीएचसी अधीक्षक डॉ. एसएन आर्या की तहरीर पर दर्ज कराया गया है। दो मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस टीम आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

एसपी ने देर रात में भ्रमण करके लिया जायजा

घोसी। पुलिस अधीक्षक इलामारन शनिवार की देर शाम घोसी कस्बा पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। कानून का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित करके कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें