कोलकाता में प्राइवेट कंपनी में काम करता था शोएब
घोसी कस्बे में मामूली सड़क दुर्घटना के बाद चाकूबाजी हुई, जिसमें मुख्य आरोपित शोएब खान को गिरफ्तार किया गया। शोएब एक सप्ताह पहले कोलकाता से घर आया था और वहां एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। एनएसए की...
घोसी (मऊ)। घोसी कस्बे में मामूली सड़क दुर्घटना के बाद चाकूबाजी के उपरांत भड़के बवाल के मामले में मुख्य आरोपित शोएब घटना से एक सप्ताह पूर्व छुट््टी लेकर कोलकाता से वापस अपने घर आया था। वह कोलकाता में ही एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। वहीं एनएसए की कार्रवाई के बाद कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। घोसी कस्बे में पल-पल की गतिविधि पर उच्चाधिकारी पैनी नजर रखे हुए हैं। घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बैसवाड़ा निवासी 28 वर्षीय शोएब खान पुत्र असलम खान कोलकाता में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करके परिजनों का जीविकोपार्जन करता था। जबकि उसके पिता छह वर्ष पूर्व लाइनमैन के रुप में काम करते थे। शोएब घोसी में हुए बवाल से एक सप्ताह पूर्व कोलकाता स्थित प्राइवेट कंपनी से छुट््टी लेकर घर आया हुआ था। शोएब की अभी शादी नहीं हुई है। शोएब खान अपने चार भाइयों में सबसे छोटा है। एक भाई की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है, जबकि दो भाई प्राइवेट रोजगार करके अपना जीवन यापन करते हैं। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देश पर शोएब के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 की उपधारा (2) के तहत कार्रवाई किया गया है। शोएब के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की सूचना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।