रात 11 बजे मौके पर पहुंचे आईजी, डीएम और एसपी
घोसी में एक मोटर साइकिल की मामूली भिड़ंत के बाद चाकूबाजी और पत्थरबाजी की घटनाएं हुईं। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन चक्काजाम जारी रहा। देर रात आईजी और अन्य अधिकारी...
घोसी। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत नगर क्षेत्र के मधुबन मोड स्थित वाराणसी गोरखपुर नेशनल हाइवे पर मोटर साइकिल की मामूली भिड़ंत के बाद एक पक्ष द्वारा चाकूबाजी करने को लेकर हुए बवाल और पत्थरबाजी के बाद घटना के 4 घंटे बाद तक लोगों का चक्काजाम जारी रहा और बीच बीच में उपद्रवी पत्थरबाजी करते रहे। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री और एसडीएम घोसी अभिषेक गोस्वामी सहित सीओ घोसी दिनेश दत्त मिश्र ने भीड़ को लाख समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने और नेशनल हाइवे पर कब्जा जमाए रखा। देर रात करीब 11 बजे आईजी वैभव कृष्ण, जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र और पुलिस अधीक्षक इलामारन जी मौके पर पहुंचे थे और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। समाचार लिखे जाने तक चक्काजाम जारी था।
सोशल मीडिया की भूमिका की भी जांच करेगी पुलिस
घोसी। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत नगर क्षेत्र के मधुबन मोड स्थित वाराणसी गोरखपुर नेशनल हाइवे पर मोटर साइकिल की मामूली भिड़ंत के बाद एक पक्ष द्वारा चाकूबाजी करने को लेकर हुए बवाल और पत्थरबाजी के मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस और जांच टीम मामले के हर बिंदु पर गहनता से पड़ताल करेगी। घटना के बाद पैदा हुए हालात से तनाव और पत्थरबाजी में सोशल मीडिया की क्या भूमिका रही पुलिस इसकी भी जांच करेगी। बहरहाल रात को चक्काजाम और पथराव के बीच पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की कई टीमें उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी हुई थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।