राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में निरुद्ध किशोरों के बीच हुई मारपीट
मऊ, संवाददाता। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर ) में निरुद्ध किशोरों के दो गुटों में
मऊ, संवाददाता। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर ) में निरुद्ध किशोरों के दो गुटों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट और कोतवाल भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उच्चाधिकारियों ने सम्प्रेक्षण गृह के किशोरों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। मारपीट में घायल चार किशोरों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
कोतवाली क्षेत्र स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) में निरुद्ध बलिया और आजमगढ़ के किशोरों के बीच शनिवार की शाम को किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस बीच किशोरों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की सूचना पाते ही क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट बृजेन्द्र कुमार, शहर कोतवाल अनिल सिंह भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उच्चाधिकारियों ने काफी मशक्कत करके किशोरों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। साथ ही मारपीट में घायल चार किशोरों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना के मद््देनजर राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दिया गया है। पल-पल की गतिविधियों पर उच्चाधिकारी पैनी नजर रखे हुए हैं। फिलहाल सम्प्रेक्षण गृह में स्थिति पूरी तरह से शांति और नियंत्रण में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।