बवाल रोकने को आक्रोशित लोगों को समझाते रहे उच्चाधिकारी
घोसी में मधुबन मोड़ पर दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत के बाद चाकूबाजी हुई, जिससे अफरा-तफरी फैल गई। बड़ागांव राजभर बस्ती के लोग घायल व्यक्ति के इलाज के दौरान अस्पताल में बवाल करने लगे। पुलिस और प्रशासन ने...
घोसी। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत नगर क्षेत्र के मधुबन मोड़ पर दो मोटर साइकिल की भिड़ंत के बाद हुई चाकूबाजी के उपरांत माहौल इस कदर बिगड़ा कि पूरे नगर क्षेत्र में अफरा-तफरी उत्पन्न हो गई थी। घटना के विरोध में बड़ागांव राजभर बस्ती के सैकड़ों लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी पहुंच गए। चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल सुक्खू राजभर की स्थिति देखकर भीड़ बेकाबू हो गई थी। आधे घंटे तक पूरे अस्पताल परिसर में बवाल और हंगामा होता रहा। बवाल करने वालों ने अस्पताल की खिड़की, शीशे और उपकरण तोड़कर नष्ट कर िदए। हालांिक पथराव की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ घोसी दिनेश दत्त मिश्र और कोतवाल राजकुमार सिंह ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने और पथराव होता रहा। पथराव के दौरान सीओ घोसी दिनेश दत्त मिश्र और कोतवाल राजकुमार सिंह को भी हल्की चोटें आई। बवाल की सूचना वायरलेस सेट पर प्रसारित होते ही कोपागंज, दोहरीघाट और मधुबन सहित चार थानों की फोर्स मौके पर पहुंचकर िकसी तरह भीड़ को तितर वितर किया। यहां से भीड़ और आक्रोशित हो गई और मधुबन मोड़ से आगे बड़ागांव पहुंचकर वाराणसी गोरखपुर नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर िदए। चक्काजाम की सूचना पर सीएचसी पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री, एसडीएम घोसी अभिषेक गोस्वामी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर डटे रहे। हालत यह रहा िक एक तरफ जहां अधिकारी माहौल शांत करने के लिए लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे रहे वहीं दूसरी तरफ बवाल और हगामा करने वाले लोग हंगामा करने से बाज नहीं आ रहे थे।
बवाल और हंगामे की जांच में जुटी पुलिस
घोसी। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत नगर क्षेत्र के मधुबन मोड़ के पास दो बाइकों की मामूली भिड़ंत के बाद एक पक्ष द्वारा चाकूबाजी करने को लेकर हुए बवाल और पत्थरबाजी के मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस और जांच टीम मामले के हर बिंदु पर गहनता से पड़ताल करने में जुट गई है। घटना के बाद पैदा हुए हालात के बाबत सोशल मीडिया की क्या भूमिका रही पुलिस इसकी भी जांच करने में जुटी हुई है। बहरहाल रात को बवाल और हंगामे के बीच पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की कई टीमें कानून का उल्लंघन करने वालों की पहचान में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।