चक्की मुसाडोही के ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार
मधुबन के चक्की मुसाडोही गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम अखिलेश सिंह यादव को ज्ञापन सौंपकर सीमा विवाद का स्थाई समाधान मांगा। उनका कहना है कि देवरिया जनपद की सीमा से सटे होने के कारण खेतों में विवाद हो रहे...
मधुबन। तहसील क्षेत्र के सबसे सूदूर गांव चक्की मुसाडोही जो देवरिया जनपद के मईल थाना के सीमा पर स्थित है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम अखिलेश सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा। सीमा विवाद में आये दिन उपज रहे नये विवाद के समाधान की मांग किया। ग्रामीण धर्मावती देवी ,विद्यादेवी ,लल्लन ,नंदलाल आदि ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि चक्की मुसाडोही की सीमा जनपद देवरिया की सीमा से सटा है। इस दशा में भूमिधरों के बीच आये दिन नये विवाद सामने आ रहे हैं। खेती विवादों के बीच हो रहा है। इसका स्थाई समाधान की मांग किया। इसके उपरांत एसडीएम अखिलेश सिंह यादव ने जनपद देवरिया के मईल तहसील के एसडीएम को संयुक्त रूप से कार्रवाई कर ग्रामीणों की समस्या समाधान करने के लिए पत्र प्रेषित किया। सीमा विवाद के चलते उपज रहे विवाद के समाधान का भरोसा दिलाया। इस अवसर नायब तहसीलदार गौरव सिंह, लव कुश विश्वकर्मा , मोती लाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।