मां काली की आरती के साथ रेलवे मैदान में मंचन शुरू
मऊ में श्रीराम बाललीला दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित रामलीला में कैकेयी-मंथरा और राम वनगमन का मंचन हुआ। वहीं सूरजपुर में आदर्श प्राचीन रामलीला समिति ने ताड़का बध और सीता स्वयंवर का प्रदर्शन किया।...
मऊ। श्रीराम बाललीला दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में रेलवे मैदान में चल रही रामलीला में सोमवार की रात कैकेयी-मंथरा संवाद, दशरथ-कैकेयी संवाद, राम वनगमन की लीला का सजीव मंचन किया गया। मंचन की शुरुआत मां काली की आरती के साथ हुआ। मध्य रात्रि तक चले मंचन को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जमा रही। धनुष टूटते ही श्रीराम जयकारे गूंज उठा वातावरण
सूरजपुर। आदर्श प्राचीन रामलीला समिति मुहम्मदपुर हसनपुर के तत्वावधान में लक्ष्मण जी मंदिर बेलौली धाम सोनबरसा के प्रांगण में रामलीला का मंचन में ताड़का बध, अहिल्या उद्धार, सीता स्वयंवर व राम - लक्ष्मण परशुराम संवाद का मंचन किया गया। मंचन के दौरान धनुष टूटते ही प्रभु श्रीराम के जयकारे से पूरा लीला क्षेत्र गुंजायमान हो गया। बाल कलाकारों के द्वारा सजीव मंचन की दर्शकों ने काफी सराहना किया। इस अवसर पर महंथ बद्रीदास, प्रबंधक संदीप शर्मा ने सभी कलाकारों व उपस्थित जन समूह के प्रति आभार प्रकट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।