जाम से मुक्ति के लिए सईदी रोड के जीर्णोद्धार की मांग
मऊ में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने सईदी रोड की खराब स्थिति के लिए तत्काल मरम्मत की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यातायात व्यवस्था में सुधार नहीं किया...
मऊ। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला कमेटी की मासिक बैठक गुरुवार को जिला कार्यालय अलाउद्दीनपुरा में जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर की अध्यक्षता में हुई। श्री ओमर ने जिला प्रशासन से यातायात व्यवस्था ठीक करने के लिए सईदी रोड को तत्काल मरम्मत कराये जाने की मांग किया है। उन्होंने बताया कि इस समय सईदी रोड की स्थिति बहुत ही खराब है। बदहाल मार्ग के कारण दो पहिया व तीन पहिया वाहनों से इस रोड पर जाने वाले लोग चोटिल हो जा रहे हैं। श्री ओमर ने कहा कि जिला प्रशासन तथा नगर पालिका परिषद ने अन्य विकल्पों का इस्तेमाल करते हुए यदि वाहनों के आवागमन को कम नहीं किया तो भीषण जाम का सामना शहर वासियों को दो से ढाई साल तक झेलना पड़ सकता है। श्री ओमर ने कहा कि बाल निकेतन रेलवे क्रॉसिंग संख्या जीरो बी पर ओवर ब्रिज बनाए जाने का कार्य प्रगति पर है। ओवर ब्रिज निर्माण से शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गई है। बताया कि संस्कृत पाठशाला, घास बाजार ,गोला बाजार, सदर चौक, रौजा बाजार से बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन जिला अस्पताल, सहादतपुरा, मुंशीपुरा, कचहरी आदि जाने वाले व्यापारियों, बुनकरों तथा आमजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संचालन जिला उपाध्यक्ष फतेह बहादुर गुप्त ने किया। बैठक में आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर, प्रदेश के संगठन मंत्री राम नारायण साहू, विजय शंकर गुप्ता, गिरजा शंकर मौर्य, श्रवण कुमार सर्राफ ,सफीक अहमद डायमंड, बाबूलाल अग्रवाल, मनीष कुमार सर्राफ, कन्हैयालाल सर्राफ ,अनिल कुमार विश्वकर्मा ,शमीम अहमद सर्राफ, शिवकुमार जायसवाल ,जगदीश प्रसाद गुप्ता, अमृतलाल जायसवाल, मनोज कुमार बरनवाल, राजीव रस्तोगी, मुश्ताक अहमद, अभय तिवारी, विष्णु लाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।