Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊUttar Pradesh Municipal Performance Ranking Competition to Enhance Urban Bodies Services

रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले निकाय को मिलेगा दो करोड़

- लक्ष्य पाने के लिए और अधिक क्रियाशील होकर कार्य करने पर दिया जोर रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त वाले निकाय को मिलेगारैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 23 Nov 2024 11:10 PM
share Share

मऊ, संवाददाता। प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों के मध्य स्पर्धा को प्रबल बनाने के उद्देश्य से नगरीय निकाय निदेशालय लखनऊ ने निकायों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए उत्तर प्रदेश म्यूनिसिपल परफारमेंस रैंकिंग की व्यवस्था की है। रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले निकाय को दो करोड़ रूपये से पुरस्कृत करने का प्रावधान किया गया है। यह पुरस्कार प्रदेश के मुख्यमंत्री के हाथों सम्बद्ध निकाय के मुखिया को दिया जायेगा। यह बातें पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने शनिवार को पालिका सभागार में आयोजित बैठक में बतायी। पालिकाध्यक्ष ने लक्ष्य पाने के लिए और अधिक क्रियाशील होकर कार्य करने पर जोर दिया।

बैठक में पालिका की रैकिंग बढ़ाने वाली समस्त गतिविधियों को और बेहतर बनाने के लिये कर विभाग, सफाई विभाग, जलकल विभाग, प्रकाश विभाग एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ नगरीय निकाय निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की। बताया कि पालिका के पोर्टल पर सूचनाएं अपलोड करने, बिलों के आन-लाइन भुगतान लेने, आन-लाइन आवेदन प्राप्त करने, पालिका की वेबसाइट को अपडेट करने, पालिका की आय में वृद्धि, सफाई, टैक्स, जलापूर्ति, स्थलीय निरीक्षण पर तत्काल जल कनेक्शन देने, पथ प्रकाश के साथ किसी भी मौसम में नगर के प्रत्येक घरों तक सुगम आवागमन बनाये रखने, शौचालयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने, रात्रि आश्रय, कामकाजी महिलाओं हेतु हॉस्टल, वृद्धाश्रम/वरिष्ठ नागरिक देखभाल केन्द्र, घरेलू नल जलापूर्ति, हरित अवरण का प्रतिशत, बॉयोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था तथा अन्य प्रकार की महत्वपूर्णं व सामान्य नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी अपेक्षित बिन्दुओं पर चर्चा एवं निष्कर्ष को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए विभागों की विभागवार बैठक करने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस संदर्भ में विभागवार बैठकें अगले सप्ताह से आरम्भ कर दी जायेंगी। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में फरवरी माह तक सभी स्थानीय निकायों को निकाय के पोर्टल पर सूचनाएं अपलोड करना है। मार्च से सरकार की ओर से चयनित निकायों की सूची जारी की जायेगी। कहा कि नगर विकास मंत्री हमारे कार्यक्षेत्र से हैं। इसलिये मऊ नगर पालिका और अधिक सतर्क एवं क्रियाशील होकर कार्य करेगी, ताकि नगर पालिका मऊ प्रदेश में उच्च रैंकिंग प्राप्त कर मंत्री जी का मान सम्मान बढ़ाये। बैठक में लेखाकार-टीएन मिश्रा, कर अधीक्षक-संतोष कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-सत्यप्रकाश एवं राजू कुमार, जलकल जेई-पंकज वर्मा, अवर अभियंता सिविल-मनोज कुमार सोनकर, रमेशचन्द, निर्माण लिपिक-धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, अनित सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें