Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsUttar Pradesh Minister Om Prakash Rajbhar Inaugurates Dining Shed at Primary School Highlights Education Reforms

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधरी : ओमप्रकाश

Mau News - रविवार को उत्तर प्रदेश के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्राथमिक विद्यालय कइंया में बहुउद्देशीय मंच एवं डाइनिंग शेड का उद्घाटन किया। उन्होंने विद्यालय में छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 6 Oct 2024 11:19 PM
share Share
Follow Us on

पहसा। शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कइंया पर रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बहुउद्देशीय मंच एवं डाइनिंग शेड का फीता काटकर उद्घाटन किया। विद्यालय में शिक्षकों एवं बच्चों के स्वागत से अविभूत मंत्री ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत पीटी, योगासन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उत्कृष्ट प्रस्तुति की सराहना किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पंचायती राज विभाग द्वारा गांवों के विकास के लिए चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही कहा कि मैं परिषदीय विद्यालय में ही पढ़कर आज मंत्री बना हूं। आज परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प के हुए कार्यों के बाद स्थिति में काफी बदलाव आया है। इसके साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता भी पहले से काफी सुधरी है। अब प्राथमिक विद्यालय कांटवेंट स्कूलों को टक्कर देने लगे हैं। ऐसे में शिक्षकों को पूरी ईमानदारी से शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखना आवश्यक है। मंत्री ने विद्यालय के शिक्षक अंजनी कुमार सिंह, लालसा सिंह, नंदनी तिवारी, अंजली वर्मा, राजेश यादव, मीना, सरिता,जय प्रकाश आदि के प्रयासों की सराहना किया। इसके साथ ही जनपद के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत धनंजय सिंह, स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ.रामविलास भारती, अनिल वर्मा, शैलेंद्र यादव, धर्मराज चौहान सहित उत्कृष्ट कार्य करने एवं प्रदेश स्तर पर पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के आयोजक पवन कुमार सिंह एवं अंजनी कुमार सिंह ने अतिथिगण का माल्यार्पण एवं बैज लगाकर स्वागत किया। विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉक्टर रामविलास भारती ने मुख्य अतिथि से शिक्षा के बढ़ते निजीकरण को रोकने एवं परिषदीय विद्यालयों को मूलभूत सुविधाओं से लैस करने की मांग किया। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अरविंद राजभर (पूर्व राज्य मंत्री) ने एक देश, एक शिक्षा एवं संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के संबंध में अपने एनडीए सरकार की प्राथमिकताओं से लोगों को अवगत कराया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णा राजभर ने विकास कार्यों में और तेजी लाने के लिए पंचायती राज्य मंत्री से समुचित मात्रा में धन मुहैया कराने की भी मांग किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कृष्णानंद राय ने कहा कि परिषदीय शिक्षकों को शिक्षण कार्यों के अलावे अन्य तमाम गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाए जाने से उनकी गुणवत्ता पर कहीं ना कहीं असर पड़ रहा है। इससे उन्हें मुक्त रखने की माँग किया। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल ने पंचायती राज मंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें परिषदीय विद्यालयों में चलाए जा रहे कायाकल्प के कार्यों की जानकारी दिया। इस अवसर पर अनिल वर्मा, सरिता सिंह, वीना सिंह, उग्रसेन, राजकुमार, ज्ञानचंद कन्नौजिया, शैलेश राय, उत्तम चंद, रूदल सिंह , हरिकेश उर्फ मल्लाह यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक, बच्चे एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

डाइनिंग शेड में दरी पर बैठ बच्चों संग खाया एमडीएम

पहसा। उद्घाटन के पश्चात कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने नीचे दरी पर बैठकर बच्चों संग एमडीएम खाया। इस दौरान उनके साथ डॉक्टर अरविंद राजभर (पूर्व राज्य मंत्री) एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णा राजभर भी मौजूद रहे। तत्पश्चात उन्होंने परिसर में वट वृक्ष लगाकर पर्यावरण की स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में अंजनी कुमार सिंह एवं पवन कुमार सिंह ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पर्यावरणविद शैलेंद्र यादव ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें