सर्दी, जुकाम, बुखार को नजर अंदाज न करें मरीज
मऊ में रविवार को 9 सीएचसी और 40 पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। 2107 मरीजों का 83 डॉक्टरों ने उपचार किया। 37 पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाए गए। सर्दी, जुकाम और वायरल बुखार से...
मऊ। जिले में 9 सीएचसी और 40 पीएचसी पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। इसमें पहुंचे 2107मरीजों का 83 डाक्टरों ने उपचार किया। वहीं दो गम्भीर मरीजों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया। मेले में पहुंचे 37 पात्रों के गोल्डन कार्ड भी बनाये गये। स्वास्थ्य मेले में वायरल बुखार, सर्दी, जुकाम के साथ सांस से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक रही। डाक्टरों की टीम ने सर्दी, जुकाम और बुखार को नजर अंदाज नहीं करने की सलाह दी। इस समय सुबह शाम पड़ रही ठंड के बीच सावधानी बरतने पर जोर दिया। चिरैयाकोट संवाद के अनुसार रविवार को रानीपुर सीएचसी अधिक्षक डा.अशोक कुमार चौहान की देखरेख में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 353 मरीजों का स्वास्थ परीक्षण कर नि:शुल्क दवा उपचार किया गया। चिरैयाकोट प्राथमिक स्वास्थ्य पर केन्द्र प्रभारी धर्मेन्द्र मणि त्रिपाठी आदि ने कुल 135 मरीजों का उपचार किया। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सचुई में डा.सौरभ सिंह की देखरेख में 53 मरीजों का उपचार हुआ। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरहट में डा.कमलेश कुमार गुप्ता आदि ने 53 मरीज, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काझा खुर्द में डा.अजहरुद्दीन आदि ने डाक्टरों ने 82 मरीज और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काझा में योगेश गीरी ने 35 मरीजों का नि:शुल्क दवा उपचार किया। मुहम्मदाबाद गोहना संवाद के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद गोहना में अधीक्षक डॉक्टर रामबदन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। डॉ.शारिक, डॉ.सुशील कुमार बर्नवाल, डॉ.धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने आए हुए सभी मरीजों की जांच कर दवा वितरण किया। चिकित्सकों ने बताया कि अलग-अलग स्थान पर ज्यादातर मरीज मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण वायरल फीवर, सर्दी, जुकाम, खांसी के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। चिकित्सकों ने सलाह दिया कि स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान दें। समय-समय पर अपने नन्हे-मुन्ने बच्चों को टीकाकरण भी कराते रहे। इस कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीराम कुंवर यादव, सिस्टर सपना, सिस्टर अंजू वार्ड बॉय रितेश कुमार राय, दाई चंदा उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।