Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsUttar Pradesh Board Examinations Begin with Tight Security at 135 Centers

कड़ी सुरक्षा में 135 केंद्रों पर पहुंचाए गए प्रश्नपत्र

Mau News - मऊ में 24 फरवरी से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हो रही है। 135 केंद्रों पर प्रश्नपत्रों को कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचाया गया है। सभी केंद्रों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पहले दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 22 Feb 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
कड़ी सुरक्षा में 135 केंद्रों पर पहुंचाए गए प्रश्नपत्र

मऊ। आगामी 24 फरवरी से जिले के 135 केंद्रों पर होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सभी केन्द्रों पर प्रश्नपत्र पहुंचा दिए गए। नगर क्षेत्र के तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज के स्ट्रांग रूम से जीपीएस लैस वाहनों प्रश्नपत्रों को कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया। डीआईओएस बीपी सिंह और जिला समन्वयक चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव ने अपनी मौजूदगी में प्रत्येक केन्द्र के प्रश्नपत्रों को क्रम से मिलान कराते हुए वाहनों में रखवाया। प्रश्नपत्र लेकर निकले वाहनों के साथ पुलिस फोर्स भी मौजूद रही, जिन्हें केंद्रों के स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी की निगरानी में रखवा दी गईं। वहीं, जिले पर बने कंट्रोल रूम से सभी केन्द्रों के स्ट्रांग रूम और अन्य कक्षों की निगरानी शुरू कर दी गई है।

जिला मुख्यालय स्थित सोनीधापा बालिका इंटर कॉलेज से पिछले कई दिनों से परीक्षा केंद्रों के लिए उत्तर पुस्तिकाएं बांटी जा रही थीं। वहीं शनिवार की देर शाम प्रश्नपत्र पहुंचे। प्रश्नपत्रों को मुख्यालय स्थित तालीमुद्दीन इंटर कालेज के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखवाया गया था। प्रश्नपत्रों को सभी 135 केंद्रों पर शुक्रवार को जीपीएस लगे वाहनों से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केन्द्रो पर पहुचाया गया। डीआईओएस कार्यालय के जिम्मेदार कर्मचारी देर शाम तक केन्द्रों पर प्रश्नपत्र पहुंचाने में जुटे रहे। डीआईओएस बीपी सिंह जिला समन्वयक चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव ने पहले ही इसके लिए रूट चार्ट बना दिया था। रूट चार्ट के अनुसार प्रश्नपत्र लेकर रवाना हुए। केन्द्र व्यवस्थापकों को प्रश्नपत्र पहुंचने तक विद्यालय में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए थे। कुछ केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक भी पहुंचे। प्रश्न पत्रों को कर्मचारियों ने प्राप्त कराया। उसकी वीडियोग्राफी कराते हुए उसे सुरक्षित रखवाया गया और कमरे को सील कर दिया गया। अब कमरे का ताला परीक्षा शुरू होने के साथ ही खुलेगा।

स्कूलों की गतिविधियों पर कंट्रोल रूम की नजर

मऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए स्कूलों को वायस युक्त सीसीटीवी के माध्यम से कंट्रोल रूम से अभी से ही निगरानी रखी जा रही है। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी की हर गतिविधि डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम के साथ ही लखनऊ कंट्रोल रूम में दिखाई देगी। इस बार नकल कराने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। ऐसे में केंद्र व्यवस्थापक के साथ अन्य स्टाफ भी अपने अपने केंद्रों पर बेहतर कैमरे सिस्टम की व्यवस्था की है।

ड्यूटी नहीं करने वाले कक्ष निरीक्षकों पर होगी कार्रवाई

मऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने के लिए पर्याप्त संख्या में एडेड, राजकीय और वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों के अलावा बेसिक स्कूलों में तैनात शिक्षक और शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई है। कक्ष निरीक्षकों को अपने निर्धारित केंद्र पर जाकर ड्यूटी देनी होगी। यदि इस कार्य में लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई की जाएगी।

पहले दिन की परीक्षा होगी चुनौती

मऊ, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन छात्र-छात्राओं के साथ अफसरों की भी परीक्षा होगी। परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित होनी है। बोर्ड परीक्षा के पूरे कार्यक्रम में पहले दिन ही आयोजित होने वाली परीक्षा को सकुशल संपन्न कराना भी अधिकारियों के लिए एक चुनौती होगा। यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से पूरे प्रदेश में शुरू हो रही है। जिले में 135 परीक्षा केंद्रों पर 79722 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे। हाईस्कूल में 39259 तथा इंटरमीडिएट में 40463 परीक्षार्थी पंजीकृत है। बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी हर संभव प्रयास और पर्याप्त साधन जुटाने में लगे हैं। इसी क्रम में परीक्षा कार्यक्रम पहले दिन सुबह की पाली में हाईस्कूल का हिन्दी, प्रारंभिक हिन्दी और इंटरमीडिएट का सैन्य विज्ञान की परीक्षा होनी है। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की हिन्दी, सामान्य हिन्दी और हाईस्कूल की हेल्थ केयर की परीक्षा होगी। इस बार होने वाले परीक्षा में नकल रोकने को लेकर काफी सख्ती बरते जा रही हैं। हालांकि, शासन प्रशासन को शुरुआती हफ्ते में नकल पर पूरी तरह रोक लगा पाना बड़ी चुनौती साबित होगी।

तैयारियां अंतिम चरण में

बोर्ड परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जा चुकी हैं। पर्याप्त कापियां केंद्रों पर पहुंच गई हैं और शुक्रवार को निर्धारित प्रश्नपत्र केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचवा दिए गए। सभी केंद्रों के सीसीटीवी कैमरों की मानिटरिंग कंट्रोल रूम से की जा रही है।

- बीपी सिंह, डीआईओएस, मऊ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें