जिले के 34 परीक्षार्थियों ने दो विद्यालयों से भरे फार्म
Mau News - यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी तेज हो रही है, लेकिन नकल माफिया भी सक्रिय हैं। मऊ जिले में 34 छात्रों ने दो-दो कॉलेजों से परीक्षा फार्म भरा है। बोर्ड ने छात्रों के नामांकन और आधार का मिलान कर यह...
सचिन मिश्रा, मऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी तेज होने के साथ ही नकल माफिया भी सक्रिय हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा में जिले से हाईस्कूल के 34 छात्रों ने दो-दो कालेजों से अपना अग्रसारण करा कर परीक्षा फार्म भरा है। इसमें कुछ छात्रों ने मऊ के अलावा बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर और वाराणसी आदि जिलों से फार्म अग्रसारित कराया हैं। कक्षा नौ में नामांकन और 10 में परीक्षा फॉर्म भरने तक ऑनलाइन तकनीक मामले को नहीं पकड़ सकी। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट के जरिए छात्रों के नामांकन और आधार का मिलान कर सत्यापन किया तो खुलासा हुआ। अब मामला में बोर्ड ने डीआईओएस से रिपोर्ट तलब की है। यूपी बोर्ड परीक्षा में शिक्षा माफिया की पैठ काफी समय तक रही है, लेकिन पिछले कुछ सालों में कामकाज की प्रक्रिया ऑनलाइन और डिजिटल होने से लोगों को यह लगने लगा था कि शिक्षा माफिया खत्म हो गए हैं। हालांकि, माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा इस बार बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में एक छात्र या छात्रा द्वारा दो या दो से अधिक स्कूलों या गैर जिलों के स्कूलों में परीक्षा फार्म अग्रसारित कराए जाने का मामला पकड़ा गया है। मऊ जिले में ही हाईस्कूल में ऐसे 34 छात्र-छात्रा चिह्नित किए गए हैं। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों की माने तो शिक्षा माफिया रुपये लेकर छात्रों को दो या तीन कालेजों से फार्म भरवाते हैं। साथ ही मनमाफिक कॉलेज में सेंटर जाने पर वहां नकल की सुविधा देकर छात्र को पास करा लेते हैं, लेकिन बीते दिनों बोर्ड स्तर पर जब आवेदनपत्रों की जांच की गई तो मामले का खुलासा हो गया। इस पर उपसचिव ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर कहा कि निम्न विद्यालयों में एक ही परीक्षार्थी द्वारा दो विद्यालयों से ऑनलाइन आवेदन किया गया है जो गलत है।
25 छात्रों ने जनपद ही भरे दोहरे फार्म
मऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 में हाईस्कूल में 25 छात्र-छात्राओं ने दो-दो कॉलेजों से परीक्षा फार्म भरा है। इसमें प्रिंस सरोज के दो सेंटरों से फार्म भरा है। एक सेंटर पर इनका सीरियल नम्बर 128 तो दूसरे सेंटर पर 26 है। दोनों ही आवेदनों में मां का नाम निर्मला और पिता हरेंद्र सरोज है। दोनों सेंटरों पर जन्मतिथि एक जैसी 01 जनवरी 2009 है। इसी तरह पृथ्वी का एक कालेज में सीरियल नम्बर 122 है, जबकि दूसरे में 93 है। दोनों ही केंद्रों पर अन्य जानकारी भी समान है। वहीं मीरा देवी का दोनों जगह क्रमांक क्रमश: 167 और 93 है। नेहा का एक कालेज में सीरियल नम्बर 179 है, जबकि दूसरे में 10 है। दोनों ही केंद्र से भरे गए फार्म में अन्य जानकारी भी समान है। हाईस्कूल में ऐसे ही 25 परीक्षार्थियों ने दो सकूलों से परीक्षा फार्म भरा है।
नौ छात्रों ने गैर जिलों से भी भरा परीक्षा फार्म
मऊ। हाईस्कूल के छात्र राजन का जिले में भरे गए फार्म का अग्रसारण केंद्र पर क्रमांक 112 है, वहीं समान जानकारी के साथ आजमगढ़ से भी परीक्षा फार्म भरा गया है, जिसका क्रमांक 134 है। छात्रा सुप्रिया पांडेय का जिले में केंद्र पर क्रमांक 37 है, वहीं समान डिटेल के साथ बलिया जिले से भी परीक्षा फार्म भरा गया है, जिसका क्रमांक 104 है। इसी तरह अल्का चौहान का मऊ में फार्म का अग्रसारण क्रमांक 18 है, जबकि गाजीपुर जिले में क्रमांक 241 है। छात्र अमरजीत चौहान का जिले में अग्रसारण क्रमांक 91 और बलिया में अग्रसारण क्रमांक 17 है। छात्र अमित कुमार का जिले में 114 है और समान जानकारी के साथ वाराणसी जिले से भी परीक्षा फार्म अग्रसारित कराया है, जिसका क्रमांक 44 है। छात्र अंकित कुमार का जिले में अग्रसारण केंद्र पर क्रमांक 53 है, वहीं बलिया जिले से भी परीक्षा फार्म भरा गया है, जिसका क्रमांक 54 है। छात्र दीपक विश्वास का जिले में अग्रसारण केंद्र पर क्रमांक 26 है। इन्हीं के नाम के एक छात्र ने बलिया जिले से परीक्षा फार्म अग्रसारित कराया है, जिसका क्रमांक नौ है। वहीं, एक अन्य छात्र दीपक का जिले में अग्रसारण केंद्र पर क्रमांक 41 है और समान जानकारी के साथ उसका जौनपुर से भी परीक्षा फार्म अग्रसारित कराया गया है, जिसका क्रमांक 85 है। छात्र मनीष का मऊ में फार्म का अग्रसारण क्रमांक दो है, जबकि आजमगढ़ जिले में क्रमांक 147 है।
जिले में बनाए गए हैं 135 परीक्षा केंद्र
मऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 की तैयारी तेजी से चल रही है। परीक्षा के लिए जिले में 135 केंद्र बनाए गए हैं। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में संस्थागत और व्यक्तिगत 78 हजार 986 परीक्षार्थी हैं। इनमें हाईस्कूल में 39 हजार 213 परीक्षार्थी हैं। इंटरमीडिएट में 39 हजार 773 परीक्षार्थी हैं। पिछले वर्ष 2024 में यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 84284 परीक्षार्थी आवंटित थे। इसके सापेक्ष जिले में 115 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षार्थियों में हाईस्कूल में 43066 और इंटरमीडिएट में 41218 परीक्षार्थी थे।
रिपोर्ट किया गया तलब
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव को जांच के दौरान जनपद में 34 बच्चे ऐसे मिले, जिन्होंने दो जगह से आवेदन किया है। संबंधित कालेजों के प्रधानाचार्यों को इस संबंध में पत्र भेजकर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। ये छात्र-छात्राएं विद्यालय से परीक्षा में शामिल होंगे या नहीं यह भी शपथपत्र के साथ रिपोर्ट तलब की गई है। इनमें से एक विद्यालय से विद्यार्थी का आवेदन निरस्त किया जाएगा।
- दिनेश प्रताप सिंह, डीआईओएस, मऊ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।