जिलाधिकारी ने नव-नियुक्त अधिकारियों को दिए नियुक्तिपत्र
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से मऊ जनपद में 13 ग्राम पंचायत अधिकारी, 4 ग्राम विकास अधिकारी और 1 सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए...
मऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से निष्पक्ष एवं भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जनपद को कुल 13 ग्राम पंचायत अधिकारी, 4 ग्राम विकास अधिकारी एवं एक सुपरवाइजर मिले हैं। जनपद के चयनित अभ्यर्थियों को जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने गुरुवार को नियुक्ति पत्र दिया। कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी भवन में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के लाईव कार्यक्रम का प्रसारण भी देखा गया। पंचायती राज विभाग से ग्राम पंचायत अधिकारी माया गुप्ता, आकांक्षा दुबे, दीपा सिंह एवं सीतांशु श्रीवास्तव तथा समाज कल्याण विभाग से ग्राम विकास अधिकारी नवीन कुमार राय, अमित कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव एवं सुपरवाइजर शैलेंद्र यादव को जिलाधिकारी नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने नव-नियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने पद पर ईमानदारी से कार्य करते हुए जनपद के विकास कार्य में सहयोग करेंगे। कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से भर्तियॉ की जा रही हैं। लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी लोग सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।