Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsUpgrade of 470 Mini Anganwadi Centers in Mau Improved Facilities and Promotions for Workers

470 मिनी केंद्रों को अपग्रेड कर बनाया जाएगा आंगनबाड़ी केंद्र

Mau News - मऊ जिले में 470 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करने की अनुमति मिल गई है। इससे कार्यकत्रियों को वेतन वृद्धि और अन्य मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। सरकार के इस निर्णय से नए पद भी सृजित होंगे और मिनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 28 April 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
470 मिनी केंद्रों को अपग्रेड कर बनाया जाएगा आंगनबाड़ी केंद्र

मऊ। जिले में 470 मिनी केंद्रों के दिन बहुरने वाले हैं। अब इन केंद्रों को अपग्रेड कर आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए शासन से हरी झंडी मिल गई है। साथ ही मिनी आंगनबाड़ी केंद्र पर तैनात कार्यकत्रियों के सुविधाओं में भी इजाफा होगा। इससे वेतन वृद्धि के साथ ही दूसरी मूलभूत सुविधाएं भी आसानी से मिलेंगी। जिले के 470 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करने की मांग कर्मी काफी दिनों से कर रहे थे। इनकी मांगों का संज्ञान लेकर सरकार ने मिनी केंद्रों को अपग्रेड करने का निर्णय लिया है। इसके अपग्रेड होते ही यहां पर तैनात प्रभारियों के वेतन वृद्धि के साथ ही प्रमोशन का रास्ता साफ हो जाएगा। साथ ही मिनी केंद्र पर सहायिका की भी तैनाती होगी। यह सुविधा मिनी आंगनबाड़ी केंद्र पर पूर्व में उपलब्ध नहीं थी। इन केंद्रों के अपग्रेड होते ही सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलने वाली सुविधाएं मिनी केंद्रों को भी मिलना शुरू हो जाएगा। विभाग की माने तो जिले में लगभग 50 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पद रिक्त है। साथ ही लगभग 600 आंगनबाड़ी सहायिका के पद रिक्त हैं। मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के अपग्रेड होते ही 470 नए आंगनबाड़ी सहायिका के पद सृजित हो जाएगा। इसके बाद जिले में आंगनबाड़ी सहायिका के लगभग 1070 पद हो जाएंगे। फिर रिक्त पदों को भरने की कवायद शुरू की जाएगी।

अपग्रेड होते ही मिलेंगी सुविधाएं

शासन के निर्देश पर मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड कर आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जाएगा। इसके अपग्रेड होते ही मिनी केंद्रों को भी आंगनबाड़ी केंद्र को मिलने वाली सारी सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएगी।

- अजीत कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मऊ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें