यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू, अधिकारी अलर्ट
मऊ में यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 की जमीनी तैयारियां शुरू हो गई हैं। 514 इंटर कॉलेजों का सत्यापन हो रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह के अनुसार, तहसील स्तरीय समिति को 15 अक्टूबर तक रिपोर्ट देनी...
मऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट छात्रों के लिए आयोजित की जाने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 की जमीनी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बोर्ड परीक्षा केंद्र के निर्धारण के लिए जिले के 514 इंटर कॉलेजों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसे लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय स्तर से तहसील स्तरीय जांच समिति को सभी इंटर कालेजों की सूची सौंप दी गई है। बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सभी विभागीय कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, तहसील स्तरीय समिति को 15 अक्टूबर तक सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करना था, लेकिन बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी संभाल रहे वरिष्ठ सहायक की तबीयत खराब हो जाने की वजह से प्रक्रिया विलंबित हो गई है। छुट्टियां बीतते ही बोर्ड परीक्षा से संबंधित कार्यों को तेजी से निपटाया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड पर माध्यमिक विद्यालयों की ओर से अपलोड की गई कमरों की संख्या, शौचालय, फर्नीचर, पेयजल, स्वच्छता, सीसीटीवी कैमरे, साउंड रिकार्डर आदि संसाधनों का सत्यापन कार्य किया जाना है। जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित तहसील स्तरीय समिति को संबंधित विद्यालयों की सूची उपलब्ध करा दी गई है। सत्यापन रिपोर्ट आते ही सूचना परिषद की वेबसाइट पर अग्रसारित व अपलोड कर दी जाएगी। इसके बाद केंद्रों का निर्धारण उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्तर से आनलाइन की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।