Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊUP Board Exam 2025 5 298 Fewer Candidates Concerns Rise Over Declining Enrollment

यूपी बोर्ड: परीक्षार्थियों की संख्या इस वर्ष भी पांच हजार घटी

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में परीक्षार्थियों की संख्या 78986 हो गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5298 कम है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में छात्रों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। इस कमी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 27 Oct 2024 11:42 PM
share Share

मऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में परीक्षार्थियों की संख्या इस बार भी पांच हजार 298 कम हो गई है। लगातार दूसरी साल यह संख्या कम हुई है। वर्ष 2023 के मुकाबले वर्ष 2024 में सात हजार 898 कम हुई थी। इस बार 78986 परीक्षार्थी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जबकि वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में जिले के कुल 84284 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों की संख्या क्यों काम हो रही है यह चिंता का विषय बना हुआ है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा फॉर्म जमा होने की अंतिम तिथि बीतने के बाद अब 2025 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की तस्वीर साफ हो गई है। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का परीक्षा विभाग परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण कार्य में जुट गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के अनुसार 2025 की यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर को मिलाकर इस बार कुल 78986 परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित होंगे। वहीं, यूपी बोर्ड परीक्षा-2024 में हाईस्कूल में 43066 ने परीक्षा दिया था, जबकि अबकी 39213 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल होंगे। यानि इस वर्ष केवल हाईस्कूल में ही 3,853 परीक्षार्थियों की संख्या घट गई है। इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 में कुल 41218 परीक्षार्थी शामिल थे, जबकि इस वर्ष 39773 परीक्षार्थी ही इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, यानि इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी पिछले वर्ष के मुकाबले 1445 परीक्षार्थी इस बार कम हैं। यदि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के पिछले वर्ष और इस वर्ष के आंकड़े पर गौर करें तो इस वर्ष कुल यूपी बोर्ड परीक्षा में 5298 परीक्षार्थी कम बैठेंगे, जबकि वर्ष 2024 में 2023 के सापेक्ष 7897 परीक्षार्थी कम परीक्षा में बैठे थे। वहीं, 2025 में 2023 के सापेक्ष 13195 परीक्षार्थी कम परीक्षा में बैठेंगे।

इस बार घटेंगे परीक्षा केंद्र

मऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 को लेकर बोर्ड नियमावली में बदलाव किया गया है। इस बार केंद्रों पर अगर सुविधाएं तो 2000 तक परीक्षार्थी आवंटित किए जा सकेंगे। 2024 के बोर्ड परीक्षा में कुल 115 केंद्र बनाए गए थे। वहीं इस बार 5298 परीक्षार्थियों के कम होने पर 10 परीक्षा केंद्र कम बनाने की पूरी संभावना है। इससे कुछ निजी इंटर कालेजों के परीक्षा केंद्र न बन पाने को लेकर प्रबंधकों की बेचैनी बढ़ गई है। ऐसे इंटर कालेजों के प्रबंधकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी तक चक्कर काटना शुरू कर दिया है। वहीं, 140 निजी इंटर कालेजों में स्नातक में प्रवेश के लिए मौजूद 73,000 से अधिक सीटों पर प्रवेश की स्थिति भी बहुत खराब होगी, जिसे लेकर डिग्री कालेजों के प्रबंधकों की चिंता बढ़ गई।

12 नवंबर तक चालू रहेगी वेबसाइट

मऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों की त्रुटियों के निराकरण के लिए विषय, वर्ग, छात्र के नाम, माता-पिता के नाम में त्रुटि, जेंडर, जाति, फोटो और कक्षा 11 के पंजीकरण में अंकित हाईस्कूल के त्रुटिपूर्ण अनुक्रमांक को संशोधित कराए जाने के लिए 12 नवम्बर तक वेबसाइट क्रियाशील रहेगी। परीक्षार्थियों के शैक्षिक विवरणों में त्रुटियों को प्रधानाचार्य अपेडट कर सकते हैं। वहीं, ऑफलाइन माध्यम से भी संशोधित कर डीआईओएस कार्यालय में 14 नवम्बर तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का काम तेज

मऊ। 2025 में होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों के निर्धारण का कार्य तेजी से चल रहा है। विद्यालयों की तरफ से आधारभूत सुविधाओं के अपलोड करने के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन द्वारा विद्यालयों की धारण क्षमता का सत्यापन किया गया, जिसके बाद अब सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद को प्रेषित की जाएगी। इसके बाद बोर्ड ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करेगा। बाद में इस पर आपत्ति ली जाएगी और फिर जो केंद्र परीक्षा बनने लायक हैं उनको फिर से ऑफ लाइन जिला प्रशासन की स्वीकृति के बाद केंद्र बनाया जाएगा। परीक्षा केंद्र बनाने के लिए विद्यालय प्रबंधन भी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा एक नजर में

कक्षा--2022--2023--2024-2025

हाईस्कूल--47790--47770--43066--39213

इंटरमीडिएट--37374--44411--41218--39773

कुल--85164--92181--84284--78986

बाहरी छात्र पढ़ने के लिए कम आ रहे

वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 78986 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इसबार भी हाईस्कूल और इंटर में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या घटी है। जिले में अब बाहरी छात्र पढ़ने के लिए कम आ रहे हैं, इसलिए परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आई है।

- रमेश कुमार सिंह, डीआइओएस, मऊ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें