Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsUP Board Exam 2025 135 Centers Approved with Enhanced Surveillance

यूपी बोर्ड:जिले में 135 केंद्रों पर होगी परीक्षा

Mau News - यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए 135 परीक्षा केंद्रों को मंजूरी मिल गई है। जिलाधिकारी ने मानक अनुसार केंद्रों की सूची तैयार की है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकार्डर और लाइव...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 9 Dec 2024 06:16 PM
share Share
Follow Us on

मऊ, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा पूर्व में भेजे गए केंद्रों की सूची पर ही बोर्ड ने मोहर लगा दी है। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए इस बार 135 परीक्षा केन्द्रों को हरी झंडी मिल गई है। केंद्र निर्धारण के साथ ही परीक्षार्थियों को केंद्र का आवंटन भी कर दिया गया है। विगत 10 नवंबर को बोर्ड ने कुल 106 केन्द्रों की सूची जारी किया था। जिस पर 149 आपत्तियां आई थीं। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने कमेटी बनाकर इसकी जांच कराया और मानक विहीन केन्द्रों को हटाकर उनके स्थान पर दूसरे स्कूलों को सेंटर बनाकर सूची बोर्ड को सूची भेज दी थी। विद्यालयों में आधारभूत सूविधाओं के भौतक सत्यापन और जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड होने के बाद से ही परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। रविवार की देर शाम यह इंतजार समाप्त हो गया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चयन कर भेजी गई परीक्षा केंद्रों की सूची पर बोर्ड ने अंतिम मोहर लगा दी। रविवार की देर शाम बोर्ड ने केंद्रों की सूची जारी कर दी, जिसमें जिले में कुल 135 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए बोर्ड द्वारा हरी झंडी प्रदान की गई। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के साथ ही यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में नकलचियों पर इस बार निगरानी और कड़ी करने की कवायद तेज हो गई हैं। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकार्डर, राउटर लगाए जाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से लाइव मानीटरिंग की जाएगी। लाइव मॉनिटरिंग के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में जेनरेटर की सुविधा रहेगी। जिले के परीक्षा केंद्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से लेकर शासन प्रशासन तथा बोर्ड के रडार पर होंगे। कहीं से परीक्षा केंद्रों की आनलाइन निगरानी की जा सकेेगी। सभी परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे डीआईओएस कार्यालय से इंटरनेट के जरिए जुड़ेंगे। परीक्षा के दौरान सभी केंद्र प्रभारियों को डाटा आनलाइन रखना होगा। डाटा प्रतिदिन माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर भेजना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें