यूपी बोर्ड की नकल विहीन परीक्षा कराने की कवायद शुरु
Mau News - मऊ, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 135 परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी
मऊ, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 135 परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी होने के बाद नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन की टीम जुट गई है। बताते चलें कि यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार 135 केन्द्रों पर आयोजित परीक्षा में 78,986 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की सूची को लेकर बोर्ड की वेबसाइट पर फाइनल सूची अपलोड कर दी गई है। अपलोड सूची में छह राजकीय, 59 सहायता प्राप्त तथा 70 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिले के 135 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल में 39213 और इंटरमीडिएट में 39773 सहित 78986 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों की सूची फाइनल होने के बाद परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने की कवायद शुरु कर दी गई है। इसके लिए सभी केन्द्राध्यक्षों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।