एसटीपी पोल क्षतिग्रस्त करने में वाहन चालक पर केस
Mau News - घोसी में एक अज्ञात वाहन ने 33 हजार वोल्ट के एसटीपी पोल को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना से घोसी कस्बे की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई और 49948 रुपये की राजस्व क्षति हुई। अवर अभियंता की तहरीर...

घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के घोसी-मधुबन मार्ग पर बाबा गैस एजेंसी जामडीह के समीप अज्ञात वाहन ने बिजली के 33 हजार वोल्ट के एसटीपी पोल को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया और मौके से फरार हो गया। अवर अभियंता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने वाहन चालक पर केस दर्ज किया है। अवर अभियंता माजिद ने बताया कि 18 अप्रैल की सुबह कोतवाली अंतर्गत घोसी-मधुबन मार्ग स्थित एक गैस एजेंसी के पास अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए 33 हजार वोल्ट के एसटीपी पोल में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिससे घोसी कस्बे की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई और विभाग की 49948 रुपये की राजस्व क्षति हुई। अवर अभियंता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर वाहन की तलाश शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।