Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊTwo sides clashed in the rivalry three people injured the Tahrir

रंजिश में दो पक्ष भिड़े, तीन लोग घायल, दी तहरीर

कोपागंज। हिन्दुस्तान संवाद कस्बा के मोहल्ला हकीमपुरा में सोमवार की देर रात्रि पुरानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 18 May 2021 05:40 PM
share Share

कोपागंज। हिन्दुस्तान संवाद

कस्बा के मोहल्ला हकीमपुरा में सोमवार की देर रात्रि पुरानी रंजिश को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट होने लगी। मोहल्ले के सम्भ्रांत लोगों के बीच बचाव करते हुए मामला को शांत करवाने के बाबजूद मंगलवार की सुबह एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के तीन लोगों को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। घायल युवकों की तहरीर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

कस्बा के मोहल्ला हकीमपुरा में सोमवार की बीती रात्रि दो समुदायों के कुछ युवकों के बीच मारपीट हो गयी थी। लेकिन मोहल्ले के बड़े बुजुर्गो द्वारा दोनों पक्ष के युवकों को समझा बुझाकर किसी प्रकार शांत करा दिया। लेकिन मंगलवार की सुबह मोहल्ले के चंदन, जनार्दन और विशाल शौच के लिए जा रहे थे। इसी बीच मोहल्ले के ही टाइगर, नोमान, तुफैल आदि ने तीनों से छींटाकसी करने लगे। चन्दन ,जनार्दन और विशाल ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने लाठी डंडो से तीनों को मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी, कस्वा इंचार्ज रमेश कुमार अपने हमराहियों के साथ पहुंच घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजवाया। वहीं चन्दन की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए तीन को हिरासत ले लिया, जबकि एक युवक फरार हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें