प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किया जागरूक
Mau News - कोपागंज बीआरसी पर सोमवार को 37 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और नोडल शिक्षकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें खेल-खेल में सीखने और कक्षा में सामग्री के उपयोग के बारे में जानकारी...

कोईरियापार। शिक्षा क्षेत्र कोपागंज बीआरसी पर सोमवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें कोपागंज के 37 आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र के नोडल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। जिले के नोडल एसआरजी अरविन्द पाण्डेय ने खेल-खेल में कैसे सीखें, वंडर बाक्स के अंदर कौन-कौन सी सामाग्री है और उसका उपयोग कक्षा में कैसे किया जाए, इसके बारे में जानकारी दी। एआरपी संतोष यादव, राजेश वर्मा तथा सुपरवाइजर सुनीता शुक्ला ने प्रतिभागियों से समूह कार्य कराया। मौके पर तबरेज खान, रामकुवंर, शशांक राय, वीणा सिंह, प्रियंका मिश्रा, प्रिया सिंह, मुसर्रत जहां, राजीव सोनकर, सत्यप्रकाश उपाध्याय, कंचन राय, किरण तिवारी, बबीता, अराधना सहित शिक्षक एवं कार्यकत्री उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।