जल जागरूकता के लिए मिला प्रशिक्षण
रानीपुर में ब्लाक सभागार में जलजीवन मिशन के तहत महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जागरूकता के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर ने घरेलू उपायों से पानी बचाने की जानकारी दी। प्रत्येक...
रानीपुर। ब्लाक सभागार में समूह की महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जलजीवन मिशन के तहत जागरूकता के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस अभियान में सरकारी एवं गैर सरकारी लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर मनोज बिंद ने बताया कि हम कुछ घरेलू उपाय करके पानी की ज्यादा हो रही उपयोग से बचा जा सकता है। ट्रेनर अवनिश राय ने जलजीवन मिशन पर विस्तार से जानकारी दी। बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से दो शिक्षक, हर ग्राम पंचायत से दो आंगनबाड़ी, हर ग्राम पंचायत से एक एनम, एक आशा और हर ग्राम पंचायत से तीन समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। मौके पर सुनील, लवलेश और आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।