Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊTwo Arrested in Ghosi Knife Attack Case Minor Taken into Custody

चाकूबाजी में फरार नाबालिग समेत दो धराए

घोसी के मधुबन मोड़ पर हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान की। एक नाबालिग समेत दोनों को हड़हुआ मोड़ से गिरफ्तार किया गया। दानिश खान नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि नाबालिग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 20 Nov 2024 11:47 PM
share Share

घोसी (मऊ)। नगर क्षेत्र के मधुबन मोड़ स्थित वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर पांच दिन पूर्व हुई चाकूबाजी की घटना में फरार चल रहे दो अन्य आरोपितों की शिनाख्त पुलिस टीम ने कर लिया। बुधवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हड़हुआ मोड़ के पास से एक नाबालिक समेत दो आरोपियों को दबोच लिया। इसमें नाबालिग को नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की शिनाख्त दानिश खान निवासी गोछा थाना मुहम्मदाबाद हालपता बैसवाड़ा घोसी के रुप में किया गया। कोतवाली पुलिस ने घायल युवक सुक्खू की मां शारदा देवी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एक नामजद समेत दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। पुलिस की विवेचना में दानिश समेत एक अन्य का नाम प्रकाश में आया था। बुधवार को तफ्तीश के दौरान कोतवाली के अपराध निरीक्षक मोतीलाल पटेल ने मुखबिर की सूचना पर चाकूबाजी में शामिल फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू और बाइक भी बरामद किया।

नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में भेजा

पुलिस की विवेचना के दौरान चाकूबाजी की घटना में दानिश खान समेत एक अन्य का नाम प्रकाश में आने के बाद गिरफ्तारी की गई है। नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है, जबकि दूसरे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिनेश दत्त मिश्र, क्षेत्राधिकारी घोसी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें