Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊTree Conservation Painting Competition Held to Raise Environmental Awareness

पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

मधुबन में 'पेड़ बचाओ-पृथ्वी बचाओ' विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 के छात्रों के बीच पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए थी। विजेताओं को 19...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 12 Sep 2024 07:00 PM
share Share

मधुबन। सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा पेड़ बचाओ-पृथ्वी बचाओ विषय पर जनपद स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता छात्रों और युवाओं के बीच पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से आईडी इंटर कॉलेज, चचाईपार पर आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अपने रचनात्मक विचारों के माध्यम से पेड़ और पृथ्वी की सुरक्षा के महत्व को चित्रों के रूप में प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में क्रमश: सहाना बानो (सोनीधापा बालिका इंटर कॉलेज) ने प्रथम स्थान, कुसुम (विक्ट्री इंटर कॉलेज, दोहरीघाट) ने द्वितीय स्थान, और राहुल राजभर (शहीद इंटर कॉलेज, मधुबन) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को 19 सितंबर को नगर पालिका कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में कुल 49 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की। कार्यक्रम का आयोजन जिला परियोजना अधिकारी डॉ. हेमंत यादव द्वारा किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जंग बहादुर यादव (वन दरोगा), सत्येन्द्र कुमार यादव (वन रक्षक), महेंद्र कुमार मौर्य, बीना पांडे, सबीना बानो, राधेश्याम गोंड, अजय कुमार, छेदीलाल, धनंजय पाल ने सक्रिय रूप से सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख