Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsTransportation Preparations for Maha Shivratri Pilgrims at Kumbh Mela in Prayagraj

रोडवेज की 60 बसें महाशिवरात्रि पर जाएंगी प्रयागराज

Mau News - मऊ, संवाददाता। प्रयागराज में आयोजित होने वाले शिवरात्रि के आखिरी महाकुम्भ स्नान मेंरोडवेज की 60 बसें महाशिवरात्रि पर जाएंगी प्रयागराजरोडवेज की 60 ब

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 23 Feb 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
रोडवेज की 60 बसें महाशिवरात्रि पर जाएंगी प्रयागराज

मऊ, संवाददाता।

प्रयागराज में आयोजित होने वाले शिवरात्रि के आखिरी महाकुम्भ स्नान में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। महाकुम्भ के इस अंतिम अवसर को भुनाने के लिए जिले के मऊ और दोहरीघाट डिपो से 60 बसों को वहां भेजने की तैयारी है। वहीं जिले के कई लोगों ने प्रयागराज में जाम की समस्या को देखते हुए परिवार सहित सभी का टिकट कैंसिल करा दिए। वहीं, निजी वाहनों से जाने का बहुतों ने प्लान बदल दिया है। इसके बाद भी महाकुंभ की दिव्यता का बखान सुन श्रद्धालु प्रयागराज जाने को आतुर हैं।

प्रयागराज में महाकुम्भ अब धीरे-धीरे अंतिम चरण में पहुंच रहा है। महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के जाने का काफी उत्साह है। दिन-प्रतिदिन प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। महाशिवरात्रि के मौके पर 26 फरवरी को प्रयागराज महाकुम्भ में जनपद से 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में जहां रेलवे की ओर से महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनों को संचालित किया गया है। वहीं अब परिवहन निगम भी महाकुम्भ के अंतिम महाशिवरात्रि स्नान पर अपनी बसों को वहां भेजने की तैयारी कर रहा है। परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि जिला मऊ जनपद में दो रोडवेज डिपो हैं। जिसमें मऊ और दोहरीघाट डिपो शामिल है। दोनों ही बस डिपो से करीब 60 से अधिक बसों को प्रयागराज भेजने की तैयारी है। यही नहीं मधुबन, घोसी और मुहम्मदाबाद गोहना से भी बस भेजने का प्लान बनाया गया है, जिससे उस क्षेत्र के यात्रियों को सीधे प्रयागराज रवाना कर दिया जाए। ऐसे में रोडवेज पर भीड़ न बढ़ने पाए। यही नहीं प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या मेला प्वाइंटों पर अगर बढ़ती है, तो तत्काल वहां पर डिपो से बसों को रवाना कर दिया जाएगा। जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें