Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsTraining for Vaccination 60 Asha Workers Prepared to Combat Deadly Diseases

टीकाकरण के लिए 60 आशा को दिया प्रशिक्षण

Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में 60 आशा कार्यकत्रियों को टीकाकरण का प्रशिक्षण दिया गया। डा. रामबदन ने बताया कि ये कार्यकत्रियाँ 0 से 5 वर्ष के बच्चों को जानलेवा बीमारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 1 March 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
टीकाकरण के लिए 60 आशा को दिया प्रशिक्षण

मुहम्मदाबाद गोहना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शुक्रवार को टीकाकरण को लेकर 60 आशा कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए अस्पताल के अधीक्षक डा.रामबदन ने बताया कि विभिन्न जानलेवा बीमारियों के रोकथाम के लिए समस्त आशा एवं आशा संगिनी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जीरो से 5 वर्ष तक के नन्हे मुन्ने बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण करेंगे। जिससे शासन की मंशा को पूरा किया जा सके। परिवार का प्रत्येक बच्चा स्वस्थ रहे। इस मौके पर डॉक्टर रामबदन ने अन्य संचालित हो रही योजनाओं के बारे में भी आशा कार्यकत्रियों को बताया। इस मौके पर बीपीएम सर्वेश सिंह, रंजू मौर्य, सरोज शुक्ला, रामकुमार यादव, अजय यादव आदि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें