Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊTraining for Teachers to Educate Disabled Children in Mau

ब्लॉक संसाधन केंद्र पर 80 नोडल टीचर प्रशिक्षित

मऊ में, दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर 80 नोडल टीचर्स को प्रशिक्षण दिया गया। बौद्धिक दिव्यांगता, मूक-बधिर, दृष्टि बाधित और सेरेब्रल पाल्सी वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 23 Nov 2024 02:17 PM
share Share

मऊ, संवाददाता। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर दिव्यांग बच्चों को शिक्षण प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षा एवं समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। बौद्धिक दिव्यांगता, मूक-बधिर, दृष्टि बाधित, सेरेब्रल पाल्सी बच्चों को पढ़ाने के लिए ब्रेल, साइन लैंग्वेज, होम एजुकेशन आदि की तकनीकी शिक्षा को लेकर विभिन्न विद्यालयों के 80 नोडल टीचर को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में होम बेस्ड एजुकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के समापन सत्र में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया गया कि प्रशिक्षण को अपने विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों पर उपयोग करते हुए शिक्षित करें एवं समर्थ पोर्टल का उपयोग करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें