Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊTragic Road Accident Claims Life of Young Man in Chandigarh Leaves Family in Mourning

चंडीगढ़ में दुर्घटना में एक भाई की मौत, दूसरा घायल

मुहम्मदाबाद गोहना के भदीड़ गाँव के अनुज और अनुप सिंह, जो चंडीगढ़ में नौकरी कर रहे थे, दीपावली और छठ पर्व पर घर लौटने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे। एक अनियंत्रित पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 30 Oct 2024 11:21 PM
share Share

मुहम्मदाबाद गोहना। तवाली के भदीड़ गाँव निवासी एक भाई की चंडीगढ़ में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव आने के लिए रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के लिए जाने के दौरान हुई इस आकस्मिक दुर्घटना की खबर गांव में पहुंची तो पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। दीपावली और छठ पर्व का उत्सव मातम में बदल गया। मृतक के पैतृक घर पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है। भदीड़ गांव निवासी दो भाई 24 वर्षीय अनुज सिंह और 21 वर्षीय अनुप सिंह अपने पिता देवेन्द्र सिंह के साथ चंडीगढ़ में रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे। दीपावली और छठ पर्व पर घर आने के लिये सोमवार को ट्रेन का टिकट लेने रेलवे स्टेशन गए थे। बाइक से वापस आते समय रास्ते में रात के लगभग नौ बजे एक अनियंत्रित पिकअप ने उन्हें बाइक सहित रौंद दिया। इससे बड़े भाई अनुज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा भाई अनुप सिंह बुरी तरह घायल हो गया है। वहां की स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को अस्पताल पहुंचाकर पिता को सूचित किया। पोस्टमार्टम के बाद पिता ने चंडीगढ़ में ही बड़े पुत्र अनुज सिंह का दाह संस्कार किया एवं मृतक की अस्थियां और छोटे पुत्र अनूप सिंह का इलाज कराके उनको लेकर 31 अक्तूबर को पैतृक गांव भदीड़ पहुंचेंगे। इधर, गांव के होनहार, ऊर्जावान और मिलनसार युवक की आकस्मिक मौत से ग्रामीणों की दीवाली की खुशियां मातम में बदल गईं। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा फैला हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें