Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsTragic Death of Young Man in Ghosi-Madhuban Road Accident

वाहन से कुचलकर युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

Mau News - घोसी-मधुबन मार्ग पर परवेजपुर कुचाई में रविवार सुबह एक युवक की अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई। मृतक 20 वर्षीय सलमान रिश्तेदारी से लौट रहा था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने अज्ञात...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 13 Jan 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on

घोसी/ चिरैयाकोट। कोतवाली अन्तर्गत घोसी-मधुबन मार्ग स्थित परवेजपुर कुचाई में रविवार की सुबह रिश्तेदारी से वापस आ रहे युवक की अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई। इस घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाबत मृतक युवक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। चिरैयाकोट थाना अंतर्गत अमिरहा पलिया छपरा निवासी 20 वर्षीय सलमान अपनी बाइक से रविवार को स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत परवेजपुर कुचाई मधुबन रोड पर अपने रिश्तेदार के यहां गया हुआ था। युवक सुबह करीब 11 बजे काम निपटाकर रिश्तेदार के यहां से बाइक से वापस अपने घर जा रहा था। इसी दौरान वह ज्यों ही कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परवेजपुर मधुबन रोड पर पहुंचा कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसे कुचलकर फरार हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उसे इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल हो गया। घटना के बाबत मृत युवक सलमान की मां साहना की तहरीर पर घोसी कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

पलिया अमिरहा गांव में पसरा मातम

चिरैयाकोट। चिरैयाकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पलिया अमिरहा निवासी 20 वर्षीय सलमान की मौत की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची मातम पसर गया। परिजन और ग्रामीण पोस्टमार्टम हाऊस पहुंच गए। सलमान एक बहन और दो भाइयों में सबसे बड़ा था। देर शाम तक पोस्टमार्टम हाऊस पर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें