Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsTragic Death of 53-Year-Old Man in Ghosi Due to Dumper Accident

डंपर की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

Mau News - घोसी के नदवासराय मार्ग पर शुक्रवार को एक डम्फर की चपेट में आने से 53 वर्षीय चन्द्रभान की मौत हो गई। वह पैदल घर जा रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। चालक वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 18 Jan 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on

घोसी (मऊ)। घोसी कोतवाली क्षेत्र के नदवासराय मार्ग पर अंडरपास के पास शुक्रवार को डम्फर की चपेट में आने से 53 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। शव कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मिर्जाजमालपुर निवासी 53 वर्षीय चन्द्रभान बाजार में ही फुटपाथ किनारे मोची का काम करके परिजनों का भरण-पोषण करता था। शुक्रवार की सुबह वह अपने घर घोसी नदवासराय मार्ग पर पैदल जा रहा था। इसी दौरान कोतवाली अन्तर्गत घोसी नदवासराय मार्ग पर स्थित वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे के अंडरपास के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने उसे रौंद दिया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उसे इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। अधेड़ की मौत से परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल हो गया। मृतक अपने पीछे मां, पत्नी ज्ञानती देवी, पुत्र गोपाल, अजीत, कवलेश और पुत्री सोनम का भरापूरा परिवार छोड़ गया है।

इनसेट

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की होगी कार्रवाई

घोसी। थानाध्यक्ष घोसी राजकुमार सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें