सड़क हादसे में एमबीबीएस के छात्र की मौत, दूसरा घायल
Mau News - दोहरीघाट थाना क्षेत्र में मंगलवार को तेज रफ्तार बुलेट एक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 22 वर्षीय एमबीबीएस छात्र अब्दुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 23 वर्षीय अनस गंभीर रूप से घायल हो गया। अनस को...
दोहरीघाट (मऊ)। दोहरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंठा फोरलेन बाइपास के पास मंगलवार दोपहर बाद तेज रफ्तार बुलेट अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कुशीनगर निवासी एमबीबीएस के एक 22 वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा संतकबीरनगर निवासी 23 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल छात्र को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। वहीं, मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के इकवाडाड़ निवासी 22 वर्षीय अब्दुल पुत्र नसरुल्ला उम्र अपने मित्र 23 वर्षीय अनस पुत्र अशफाक निवासी पठान टोला खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर गाजीपुर में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई करते थे। कुछ दिन पूर्व वे अपने-अपने घर आए थे। मंगलवार दोपहर बाद दोनों छात्र एक ही बुलेट पर सवार होकर कुशीनगर से गाजीपुर स्थित कालेज जा रहे थे। बुलेट पर सवार एमबीबीएस के दोनों छात्र जैसे ही मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंठा बाईपास के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार बुलेट डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क किनारे लगे संकेतक पोल से टकराकर हवा में उछल गई। दुर्घटना में एमबीबीएस के दोनों छात्र गंभीर रुप से लहूलुहान होकर तड़पने लगे। हादसे में गंभीर रुप से लहूलुहान 22 वर्षीय अब्दुल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा छात्र 23 वर्षीय अनस के पेट में गंभीर चोट लग गई।हादसे के बाद काफी संख्या में आसपास के लोग एकत्र हो गए। साथ ही साथ घटना की सूचना मिलते ही दोहरीघाट थाने की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से गंभीर रुप से घायल छात्र अनस को उपचार के लिए सीएचसी दोहरीघाट भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। वहीं मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
परिजनों को हादसे की दे दी गई है सूचना
दोहरीघाट। दोहरीघाट थान प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाबत परिजनों को सूचना दे दी गई है। दोनों छात्र गाजीपुर में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की पढ़ाई करते थे और कुछ दिन पहले अपने घर आए थे। अपने घर से वे गाजीपुर स्थित एमबीबीएस कालेज जा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।