ट्रेन की चपेट में आने से चरवाहा और मवेशियों की मौत
मऊ में कृषक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 75 वर्षीय चरवाहा रामबचन यादव और चार मवेशियों की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब रामबचन भैसों को चरा रहा था और ट्रेन की हार्न सुनकर भैंसें रेलवे ट्रैक पर आ...
मऊ। थाना सरायलखंसी क्षेत्र के ताजपुर गोहटा रेलवे लाइन के पास शुक्रवार को कृषक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध चरवाहा समेत चार मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। चारवाहा का शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल के लिए जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया गया। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के ग्राम गोहटा ताजपुर निवासी 75 वर्षीय रामबचन यादव शुक्रवार की सुबह रेलवे लाइन के किनारे भैसों को चरा रहा था। इसी दौरान कृषक एक्सप्रेस ट्रेन हार्न देते हुए आई। ट्रेन के हार्न की आवाज सुनकर भैंसकर रेलवे ट्रैक पर आ गई। भैंसों को बचाने के प्रयास में 75 वर्षीय चरवाहा रामबचन यादव भी ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में चरवाहा समेत चार मवेशियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और थाना सरायलखंसी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। वृद्ध चरवाहे का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।