जनसमस्याओं को लेकर व्यापारियों ने उठायी आवाज
- नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग जनसमस्याओं को लेकर व्यापारियों ने आवाजजनसमस्याओं को लेकर व्यापारियों ने आवाजजनसमस्याओं को लेकर
पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज कस्बे में थाने से लेकर चौक तक जर्जर सड़क तथा नाली के गंदे पानी के निकासी सहित कई मांगों के समर्थन में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि से मिलकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने किया।
जल निकासी की व्यवस्था न होने से तथा जर्जर सड़क की वजह से नगर के व्यापारी वर्ग सहित समस्त नगरवासी हमेशा परेशान रहते हैं। बरसात के दिनों में नाली का गंदा पानी सड़क से दो फीट तक ऊपर होकर दुकानों में घुस जाता है। जिससे व्यापारी, बुनकर, किसान, स्कूल के बच्चों के आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रतिनिधि मंडल की बातों को सुनने के बाद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरशद रियाज ने आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर, व्यापार मंडल कोपागंज के अध्यक्ष अमृतलाल जायसवाल, ओम जी बरनवाल, युवा अध्यक्ष विनोद गुप्ता, महामंत्री विकास वर्मा, दिनेश मद्धेशिया, आशु जायसवाल, रोहित उमर वैश्य, संदीप शर्मा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।