नाले की टूटी पटिया में फंसा ट्रैक्टर, आवागमन बाधित
कोपागंज। मोहल्ला दोस्तपुरा में कस्बे से कसारामोड़ जाने के मार्ग पर बने नाले...
कोपागंज। मोहल्ला दोस्तपुरा में कस्बे से कसारामोड़ जाने के मार्ग पर बने नाले का पाटिया टूटने से आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। मोहल्लेवासियों के कई बार शिकायत के बाबजूद भी नाले की पाटिया को दुरुस्त नहीं किया गया। मंगलवार की सुबह दो मोटरसायकिल सवार टूटी पाटिया की शिकार होकर नाले में गिर कर घायल हो चुके है। शुक्रवार को गुजर रहे ट्रैक्टर का पहिया नाले के टूटे पटिया में फंसने से घंटो तक यह मार्ग अवरुद्ध रहा। मोहल्लेवासियों ने उक्त नाले पर जल्द से जल्द पाटिया निर्माण की मांग किया है।
मोहल्ला दोस्तपुरा से कसारा मोड़ को जाने वाले मार्ग पर कई जगह पाटिया टूटा हुआ है। जिसके कारण आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। मंगलवार की सुबह लैरो दोनवार निवासी अजीत कुमार और भदसा मानोपुर निवासी शैलेश कुमार अपनी मोटरसाइकिल से बाजार जाते वक्त इस टूटी पाटिया का शिकार होकर बुरी तरह घायल हो गए थे आसपास के लोगो ने किसी प्रकार घायलों को अस्पताल भेजवाया। शुक्रवार सुबह एक ट्रैक्टर का पहिया फस गया और घंटो तक पहिया न निकल पाने के चलते यह मार्ग बाधित रहा। कस्बा के अफजल ,लवकुश ,सुरेश गौरव ने कहा की कोपागंज नगर पंचायत का नाला कोपामोहल्ला दोस्तपुरा होते हुए थाना तक गया है उसकी पाटिया जगह जगह टूटी है। जिसके कारण आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। आये दिन घट रही घटनाओ को लेकर सभी ने नगर पंचायत से पाटिया निर्माण को लेकर शिकायत किया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुयी।इस वावत पूछे जाने पर नगर पंचायत अधिशासी अभियंता जय प्रकाश यादव ने कहा की मामला सज्ञान में नहीं था जल्द से जल्द टूटी पाटिया को दुरुस्त कर दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।