आज खुलेगी भाग्य पेटिका, कर्मचारी प्रशिक्षित
सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दो मई को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य कराया जाएगा। इसके लिए शनिवार को कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर...
मऊ। निज संवाददाता
सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दो मई को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य कराया जाएगा। इसके लिए शनिवार को कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर तैयार कर लिया गया। सभी ब्लाकों में बनाये गये मतगणना स्थल पर पंचायतवार मतगणना टेबल लगाया जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतगणना स्थल पर भीड़ इक्कठा न हो इसके लिए केवल कर्मचारियों व उम्मीदवारों सहित एक-एक एजेंट को अनुमति होगी। बिना मास्क किसी को भी मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
जिले सभी नौ ब्लाक मुख्यालयों पर मतगणना स्थल का निर्धारण कर तैयारी पूरी कर ली गई है। निर्धारित टेबल से अतिरिक्त बूथों की मतगणना आरओ व एआरओ को करानी होगी। इसके लिए मतगणना पर्यवेक्षक के साथ सहायक प्रथम, द्वितीय, तृतीय व अति मतगणना सहायक को लगाया गया है। मतगणना के दिन पल्स ऑक्सीमीटर से टेस्ट, थर्मामीटर से टेस्ट करने के उपरांत स्वस्थ पाए जाने पर मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। मतगणना टेबल संख्या कोविड-19 की गाइडलाइन के दृष्टिगत रखी जाएंगी। सभी व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। सैनिटाइजर साबुन पानी की व्यवस्था होगी और सभी व्यक्तियों को अपना हाथ सैनिटाइजर कराना होगा। किसी व्यक्ति द्वारा उपर्युक्त निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर उसके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी। यहां होगी मतगणना ब्लाक मुख्यालय मुहम्मदाबाद गोहना में पब्लिक महिला शहर डिग्री कालेज बरामदपुर, रानीपुर में जनता इंटर कालेज रानीपुर, घोसी में सर्वोदय डिग्री कालेज, रतनपुरा में स्वंत्रता संग्राम सेनानी महेंद्र पीजी कालेज हरधरपुर, दोहरीघाट में बाबूराम कैलाशी देवी महिला पीजी कालेज व फतहपुर मंडाव में आरडी इंटर कालेज मैडम क्यूरी चिल्ड्रेन स्कूल गांगेवीर मधुबन, कोपागंज में बीएसएस महाविद्यालय पीजी कालेज लाडनपुर, परदहां में डीसीएसकेपीजी कालेज सहादतपुरा, बड़रांव में राम लगन इंटर कालेज अमिला को स्ट्राग रूम व मतगणना स्थल बनाया गया है।
---------------------------
30 टेबल पर मुहम्मदाबाद गोहना में होगी मतगणना
मुहम्मदाबाद गोहना। पब्लिक महिला शहर पीजी कॉलेज बरामदपुर में होने वाली मतगणना को लेकर शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों की देख रेख में तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया। मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए कुल 30 टेबल बनाया गया है जिसमें 10 न्याय पंचायत हैं।
मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए कर्मचारी, सभी प्रत्याशी, एजेंट आदि लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर कोविड-19 की जांच कराने में जुट गए हैं। जिसके लिए शुक्रवार और शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लंबी लंबी कतारें लगी रहीं।
--------------------------
39 काऊंटर पर होगी मतगणना
मधुबन। फतेहपुर मंडाव ब्लॉक के मतगणना की तैयारी पूरी हो गई है। मतगणना गांगेबीर स्थित आरडी इंटर कॉलेज पर रविवार को होगा। ब्लॉक के 78 ग्राम सभाओं में 578 प्रधान पद प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत के 98 वार्डों में 655 बीडीसी प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, तो ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 889 प्रत्याशी जिनके भाग्य का फैसला एक लाख 68 हजार आठ मतदाता करेंगे। फतेहपुर मण्डाव ब्लाक के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना में 13 न्याय पंचायत में 39 टेबल का काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। यह जनकारी एडीओ पंचायत श्रीकांत मिश्र ने दी।
---------------------------------
रतनपुरा व बिलौझा के लिए लगे पांच टेबल
पहसा। रतनपुरा ब्लॉक में कुल 77 ग्राम पंचायतों के मतगणना की मुकम्मल व्यवस्था प्रशासन ने पूरी कर ली है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महेंद्र महाविद्यालय हलधरपुर पर मतगणना होगी। 11 न्याय पंचायतों के अलग-अलग गणना केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक न्याय पंचायत में तीन टेबल पर गणना होगी। यानी न्याय पंचायत की तीन गांव एक बार गिने जाएंगे। रतनपुरा एवं बिलौझा जो बड़ी न्याय पंचायतें हैं। इन न्याय पंचायतों में गणना के लिए 5 टेबल लगाए जाएंगे। जबकि शेष 9 न्याय पंचायतों के लिए मात्र 3 टेबल ही रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।