Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊThree lakh items were burnt to ashes in a shop

दुकान में आग से तीन लाख का सामान राख

कस्बा स्थित एक मोबाइल की दुकान में रविवार की रात को शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे लगभग ढाई लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 27 April 2020 11:14 PM
share Share

कस्बा स्थित एक मोबाइल की दुकान में रविवार की रात को शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे लगभग ढाई लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

फरसरा बुजुर्ग निवासी दिलीप मौर्या की दोहरीघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने दिलीप मोबाइल सेंटर के नाम से दुकान है। लॉकडाउन के बाद से दुकान महीनाभर से बन्द है। रविवार की रात्रि लगभग नौ बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई और दुकान से धुआं निकलने लगा। आस पास के लोग जब तक कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने दुकान मालिक को सूचना दी। देखते ही देखते दुकान के अंदर से आग की लपटे निकलने लगी। इस बीच मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। जब तक आग को बुझाया गया तब तक लाखों रुपये के समान जल कर राख हो चुके थे। आग की चपेट में आने से दुकान में रखे 20 एंड्रायड मोबाइल, एक रिपेयरिंग मशीन, एक लैपटॉप समेत अन्य उपकरण व दुकान में लगा फर्नीचर जलकर खाख हो गया। पीड़ित दुकानदार दिलीप मौर्या ने बताया कि दुकान में शार्ट-सर्किट के चलते आग लगी है। जिससे करीब ढाई से तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें