Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsThree-Day Mega Camp for Electricity Bill Settlement in Ghosi

बिजली बिल समाधान के लिए शिविर आज से

Mau News - घोसी में बिजली उपभोक्ताओं के बकाया बिल के निपटारे के लिए 20, 21 और 22 जनवरी को तीन दिवसीय मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप का उद्देश्य उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान करना और ओटीएस योजना का लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 20 Jan 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on

घोसी। बिजली उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल के निपटारे के लिए एकमुश्त समाधान योजना के तहत घोसी चीनी मिल स्थित ग्रामीण पावर हाउस के पास उपखंड कार्यालय पर तीन दिवसीय मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप 20, 21 और 22 जनवरी को आयोजित होगा। अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश ने बताया कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं की शिकायतों का निपटारा करना और उन्हें सरकार द्वारा चलाए जा रहे ओटीएस योजना का लाभ प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि यह योजना खासकर उन उपभोक्ताओं के लिए है, जिनके बिजली बिल लंबे समय से बकाया हैं या जिन्हें बिल संबंधी किसी प्रकार की समस्या है। कैंप के दौरान बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं का समाधान करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें