मोबाइल छिनैती में दो नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार
Mau News - घोसी के मानिकपुर हड़हुआ में रविवार को पुलिस ने मोबाइल छीनने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। 25 दिसंबर को एक युवक से मोबाइल छीनने के बाद पुलिस ने सूचना पर...
घोसी। कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र के मानिकपुर हड़हुआ स्थित वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे से रविवार की दोपहर कोतवाली के उपनिरिक्षक श्रीकांत यादव ने मोबाइल छीनैती के मामले में दो नाबालिग सहित तीन आरोपितों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय में भेजा गया। कोतवाली क्षेत्र के उसरीखुर्द गांव निवासी प्रवीण यादव विगत 25 दिसंबर की शाम छह बजे अमिला क्षेत्र के भटमिला बाजार स्थित एक लाइब्रेरी से पढ़कर अपने घर वापस जा रहा था। इस बीच रास्ते में एक ईंट-भट्ठे के समाने एक मोटर साइकिल पर सवार तीन युवक आये और उसका मोबाईल छिनकर भाग गये। युवक ने उक्त तीनों को पहचान लिया और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली के उपनिरीक्षक श्रीकांत यादव ने मुखबिर की सूचना पर घोसी कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर हड़हुआ फोरलेन से रविवार की दोपहर में घोसी कोतवाली क्षेत्र के दरियाबाद गांव निवासी अभिनव विश्वकर्मा के साथ ही घोसी कोतवाली क्षेत्र के सरया गांव निवासी दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इनके पास से छिनैती का मोबाइल भी बरामद हुआ। उपनिरीक्षक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज करते हुए तीनों का चालान न्यायालय भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।