तीन घरों से नगदी सहित लाखों का सामान चोरी
Mau News - सूरजपुर के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में चोरों ने तीन दलित परिवारों के घरों से लगभग पांच लाख के सामान की चोरी की। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
सूरजपुर। दोहरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलौली सोनबरसा ग्राम सभा के फुलवरिया पुरवा में चोरों ने रविवार रात में तीन दलित परिवार के घरों को निशाना बनाया। घर में घुसकर नगदी सहित लगभग पांच लाख के सामान पर हाथ साफ किया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दोहरीघाट मय पुलिस व डायल 112 मौके पर पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के बेलौली सोनबरसा के फुलवरिया पुरवा निवासी प्रभाकर, राजेश पुत्र हनुमान व अनुप पुत्र च्द्रिरका का परिवार रविवार की रात में लगभग दस बजे भोजन के बाद सो गए। लगभग पांच बजे भोर में घर की एक महिला ने देखा कि कई कमरों का दरवाजा खुला हुआ है। अनहोनी की आशंका होने पर परिजनों को जगाते हुए कमरों की तरफ गई तो देखा कि कमरों में सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था। राजेश पुत्र हनुमान के घर से 50 हजार नगदी, 2 सोने की अंगूठी, एक सोने की माला सहित अन्य सामान लगभग ढाई लाख गायब था। वहीं प्रभाकर पुत्र हनुमान के घर से सोने की तीन अंगूठी, सोने की दो लाकिट, एक नथिया, सोने का एक झूमका, चांदी का करधनी, पायजनी, माला व चूड़ी सहित अन्य सामान लगभग ढाई लाख का सामान गायब था। वहीं, अनुप पुत्र च्द्रिरका के कमरों का दरवाजा खुला था। जिसमें सामान इधर-उधर बिखरा था। परन्तु कोई सामान गायब नहीं था। परिजनों ने बताया कि यह चोरी की घटना को चोरों ने रविवार की रात में लगभग एक बजे से चार बजे भोर के बीच अंजाम दिया है, क्योंकि परिजनों ने बताया कि परिवार के कुछ सदस्य उससे पहले जगे थे। परिजनों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मौके पर पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।