Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsTheft at Tent House Case Filed Against Couple in Ghosi

टेंट हाउस में चोरी मामले में पति-पत्नी पर केस दर्ज

Mau News - घोसी के बड़ागांव भरौटी में 13 जनवरी 2025 को एक टेंट हाउस की दुकान में चोरी हुई। 35,000 रुपये की 50 कुर्सियाँ, 45,000 रुपये की 30 चारपाई और 25,000 रुपये की मेज चुराई गई। पीड़ित ने पति-पत्नी के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 7 March 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
टेंट हाउस में चोरी मामले में पति-पत्नी पर केस दर्ज

घोसी। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के बड़ागांव भरौटी में बोझी क्षेत्र के पकड़ीखुर्द निवासी एक व्यक्ति के टेंट हाउस की दुकान में विगत 13 जनवरी 2025 की रात में चोरी हुई थी। चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डा.केपी सिंह के आदेश पर पति-पत्नी के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के बोझी अंतर्गत पकड़ी खुर्द निवासी श्रवण कुमार गुप्ता ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डा.केपी सिंह की अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। बताया कि 13 जनवरी की रात बड़ागांव भरौटी स्थित उसकी टेंट हाउस की दुकान से 35 हजार रुपये मूल्य की 50 कुर्सी, 45 हजार रुपये मूल्य की 30 चारपाई और 25 हजार रुपये मूल्य की मेज चोरी हो गई थी। बगल में रहने वाले शिव मुनि गुप्ता और उनकी पत्नी से इस बाबत पूछा तो उक्त दोनों पति-पत्नी ने जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दिया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर पति-पत्नी के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।