लारपुर में जांच करने गयी टीम बैरंग हुई वापस
थानाक्षेत्र के ग्राम सभा लारपुर में नवनिर्वाचित प्रधान द्वारा कोटेदार के विरुद्ध राशन कार्ड में फर्जीवाड़ा करने की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए...
कोपागंज। हिन्दुस्तान संवाद
थानाक्षेत्र के ग्राम सभा लारपुर में नवनिर्वाचित प्रधान द्वारा कोटेदार के विरुद्ध राशन कार्ड में फर्जीवाड़ा करने की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के आदेश पर बुधवार की दोपहर गांव में जांच टीम पहुंची। ग्रामीणों ने टीम का विरोध करना प्रारम्भ कर दिया, जिसके बाद टीम बिना जांच किये वापस लौट गयी। ग्रामीणों का आरोप था की विभागीय टीम को भेजकर जांच में लीपापोती की जा रही है। सभी ने किसी अन्यंत्र विभाग से जांच की मांग किया है।
ग्राम सभा लारपुर की नवनिर्वाचित प्रधान ने चंदा देवी ने जिलाधिकारी और मंडलायुक्त को पत्र के साथ फर्जी तरीके से बने राशन कार्ड की प्रति भेजकर कोटेदार पर राशन कार्ड बनवाने में धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी जांच करवाते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी अमित बंसल के आदेश पर पूर्ति निरीक्षक जय नारायण यादव और विभाग के लिपिक अमरनाथ मौर्या बुधवार की दोपहर मामले की जांच करने पहुंच गए और आरोपियों से बयान लेने लगे। जिसका नवनिर्वाचित प्रधान चंदा देवी और ग्रामीणों ने विरोध करना प्रारम्भ कर दिया। ग्रामीणों का कहना था की विभागीय अधिकारियों को भेजकर मामले की लीपापोती की जा रही है। ग्रामीणों के विरोध पर जांच टीम बिना जांच किये वापस लौट गयी। पूर्ति निरीक्षक जय नारायण यादव ने बताया कि प्रधान और ग्रामीणों द्वारा बार-बार बाधा उत्पन्न किया जा रहा था। जिसके चलते हम लोगों को वापस लौटना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।