नगर का मुख्य नाला जाम, दुर्गंध से लोगों की बढ़ी दुश्वारियां
नगर में जल निकासी के लिए बनाया गया मुख्य नाला कूड़ा कचड़ा से पूरी तरह से पट गया है। इस बीच इसमें जमा गंदा पानी सड़ने से दुर्गंध उठने लगी...
चिरैयाकोट। हिन्दुस्तान संवाद
नगर में जल निकासी के लिए बनाया गया मुख्य नाला कूड़ा कचड़ा से पूरी तरह से पट गया है। इस बीच इसमें जमा गंदा पानी सड़ने से दुर्गंध उठने लगी है। इसके चलते आसपास रहने वाले लोगों को अनेक प्रकार की समस्याएं झेलनी पड़ रही है। उधर नाले पर पटिया नहीं होने से आये दिन पशुओं के भी गिरने का भय बना रहता है। थाना गेट के समीप से लेकर थाना तिराहा, सब्जी मण्डी, रोडवेज आदि स्थानों तक लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी समुचित जानकारी होने के बावजूद भी नगर पंचायत समस्या संवेदनहीन बना हुआ है। जिसकी सूधी लेनेवाला कोई नहीं है।
चिरैयाकोट नगर पंचायत में थाना तिराहा से लेकर रोडवेज तक बनी नाला पूरी तरह जाम होकर बजबजा रहा है। इसके साथ ही जगह-जगह ढक्कन गायब के चलते नाले से निकलने वाली दुर्गंध से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं लोगों को घरों के गंदे पानी के निकासी कि समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसके साथ ही थाना के चाहरदीवारी समीप राज्य हाईवे किनारे लगा कूड़े के ढेर से निकल रही दुर्गंध से संक्रामक बीमारियों के पनपने की सम्भावनाएं भी बनी हुई हैं। वहीं आने जाने वालों को काफी परेशानियों का साामना करना पड़ रहा है। इस सम्बंध में नगर पंचायत प्रभारी अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि समस्या की जानकारी है। परन्तु कोरोना काल के चलते सफाई कर्मचारी सेनेटाइजेशन के कार्य में लगे हुए हंै। साफ सफाई का टेण्डर निकलने वाला है। जिसके तहत शीघ्र नाला और कचड़ों की सफाई शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।