कस्बे से दो मासूम बच्चों के गायब होने से मचा हड़कंप
कस्बे के चमरौटी वार्ड में मेला से परिचय बनाकर पत्नी संग पिड़ित के घर आया व्यक्ति उसके दोनों मासूम बच्चे को लेकर फरार हो गया। जिससे कस्बे में हड़कंप मच...
कस्बे के चमरौटी वार्ड में मेला से परिचय बनाकर पत्नी संग पिड़ित के घर आया व्यक्ति उसके दोनों मासूम बच्चे को लेकर फरार हो गया। जिससे कस्बे में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस भी दो बच्चों के गायब होने की घटना सुनकर अवाक हो गयी तथा पिड़ित की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर अपहरण कर्ता के तलाश में जुट गयी।
कस्बे के चमरौटी वार्ड निवासी अशोक मेलों में खिलौना बेचता था तथा मुगलसराय व जखनिया मेले में भी जाकर खिलौनों को बेचता था। इसी दौरान एक दूसरे खिलौने वाले से जान पहचान हो गयी तथा दूसरे खिलौना बेचने वाला रविवार की रात अपने पत्नी संग दोहरीघाट में अशोक के घर आया। सुबह अशोक जैसे ही घर से बाहर कुछ काम के लिये निकला तभी करीब सात बजे घर पर ठहरा दूसरा खिलौना वाला अशोक के दो मासूम बच्चों को संदेश व राज उम्र लगभग चार वर्ष व पाँच वर्ष को घर से टाफी खरीदने के बहाने लेकर निकले तथा दोनों बच्चों को लेकर फरार हो गया। कुछ देर बाद दोनों बच्चे घर पर नहीं आये तो बच्चों की मां खोजने निकली, लेकिन कहीं भी दोनों मासूमों का पता नहीं चल सका तथा बच्चों के गायब होने की सूचना अपने पति को दी वही अशोक के घर आया दम्पति कही दूर बच्चों को लेकर जा चुके थे। आनन-फानन में बच्चों के अपहरण की सुचना पूरी को दी तथा पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन में जुट गयी। थानाध्यक्ष ने बताया की अशोक की मुलाकात दूसरे खिलौने बेचने वाले से मुगलसराय गाजीपुर मेले में हुई थी, लेकिन अशोक दूसरे खिलौने बेचने वाले का नाम पता भी नहीं जानता है। जिससे बच्चों को ढूंढने में दिक्कत आ रही है। जल्द से जल्द बच्चों को बरामद करना हमारी पहली प्राथमिकता है। वहीं बच्चों के अपहरण की घटना सुनकर सीओ भी दोहरीघाट पहुंचे तथा जल्द से जल्द अपहरण कर्ता के गिरेबान तक पहुंचने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।