घोसी में हालात हुए सामान्य, सर्तकता को लेकर फोर्स तैनात
घोसी में बाइक की भिड़न्त के बाद चाकूबाजी और बवाल के चलते तीन दिन बाद स्थिति सामान्य हो गई है। पुलिस ने सर्तकता बरतते हुए क्षेत्र में फोर्स तैनात किया है। बस्ती के लोग आक्रोशित होने के बाद पुलिस पर...
घोसी (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। घोसी कोतवाली क्षेत्र के मधुबन मोड़ के पास बाइकों की भिड़न्त के बाद हुई चाकूबाजी और बवाल के उपरांत रविवार को तीसरे दिन हालात सामान्य रहे। हालांकि सर्तकता को लेकर पुलिस फोर्स की तैनाती रही। साथ ही पल-पल की गतिविधियों पर उच्चाधिकारी पैनी नजर रखे रहे। पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी भ्रमण करके स्थिति का जायजा लेते रहे। तीन दिन पूर्व शुक्रवार को घोसी कोतवाली क्षेत्र के बैसवाड़ा निवासी 22 वर्षीय शोएब, 21 वर्षीय दानिश और 9 वर्षीय असलान एक बाइक पर बैठकर घोसी की तरफ जा रहे थे, जबकि 32 वर्षीय बड़ागांव भरौटी निवासी सुक्खू राजभर बाइक बाइक से मधुबन की तरफ जा रहा था। इस बीच मधुबन मोड़ के पास दोनों बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई थी। बाइकों की भिड़न्त के बाद एक पक्ष के लोगों ने सुक्खू राजभर के ऊपर चाकू हमला कर दिया था। सुक्खू राजभर के ऊपर हमले के बाद बस्ती के लोग काफी आक्रोशित हो गए थे। आक्रोशित लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी में जमकर बवाल तोड़फोड़ करते हुए पुलिस के ऊपर भी पत्थरबाजी किए थे। पत्थरबाजी के दौरान क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी को चोटें आने के साथ ही पुलिस के कई वाहनों के शीशे फूट गए थे। बवाल के तीन दिन बाद घोसी कस्बे में स्थिति अब सामान्य होने लगा है। हालांकि सर्तकता को देखते हुए घोसी कस्बे में काफी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती किया गया है। जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नगर क्षेत्र में तीन क्षेत्राधिकारी, चार थानों की फोर्स समेत पीएसी के जवानों की तैनाती किया है। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने कहा कि घोसी कस्बे में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है, सर्तकता और चौकसी को लेकर पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। फिलहाल सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सर्तकता बरती जा रही है। कानून का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।